Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • BrahMos: आज ब्रह्मोस मिसाइलों का पहला सेट फिलीपींस को सौंपेगा भारत, 2 वर्ष पहले हुआ था 375 मिलियन का सौदा

BrahMos: आज ब्रह्मोस मिसाइलों का पहला सेट फिलीपींस को सौंपेगा भारत, 2 वर्ष पहले हुआ था 375 मिलियन का सौदा

नई दिल्लीः भारत आज फिलीपींस को ब्रह्मोस सुपरसोनिक मिसाइलों के पहले सेट की आपूर्ति करेगा। 2022 में दोनों देशों के बीच इस हथियार प्रणाली के लिए 375 मिलियन डॉलर का अनुबंध हुआ था. भारतीय वायु सेना (IAF) मिसाइल से लैस C-17 ग्लोबमास्टर कार्गो विमान फिलीपींस भेज रही है। ये मिसाइलें फिलीपीन नौसैनिकों को सौंपी जाएंगी। […]

BrahMos
inkhbar News
  • Last Updated: April 19, 2024 08:27:21 IST

नई दिल्लीः भारत आज फिलीपींस को ब्रह्मोस सुपरसोनिक मिसाइलों के पहले सेट की आपूर्ति करेगा। 2022 में दोनों देशों के बीच इस हथियार प्रणाली के लिए 375 मिलियन डॉलर का अनुबंध हुआ था. भारतीय वायु सेना (IAF) मिसाइल से लैस C-17 ग्लोबमास्टर कार्गो विमान फिलीपींस भेज रही है। ये मिसाइलें फिलीपीन नौसैनिकों को सौंपी जाएंगी।

Philippines inks deal worth 5 million for BrahMos missiles - The Hindu

सूत्रों ने क्या कहा

सूत्रों के मुताबिक, हथियार प्रणालियों को चार्टर्ड मालवाहक जहाजों में समुद्र के रास्ते भी ले जाया गया था। उन्होंने कहा कि ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल प्रणाली की जमीनी प्रणालियों और मिसाइलों का निर्यात पिछले महीने शुरू हुआ था। फिलीपींस ऐसे समय में मिसाइल प्रणाली हासिल कर रहा है जब दक्षिण चीन सागर में चल रहे विवादों के कारण चीन के साथ तनाव बढ़ रहा है। फिलीपींस ने क्षेत्र में सभी खतरों से बचाव के लिए तटीय क्षेत्रों में ब्रह्मोस मिसाइल सिस्टम के तीन स्क्वाड्रन तैनात करने की योजना बनाई है।

India likely to deliver first batch of BrahMos missiles to Philippines on  Friday | Zee Business

मिसाइल कार्यक्रम में भागीदार देशों से कई अनुमोदनों के बाद इस सौदे को मंजूरी दी गई। ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल, रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) और रूसी संघ के एनपीओ मशीनोस्ट्रोएनिया के बीच एक संयुक्त उद्यम, दुनिया के सबसे सफल मिसाइल कार्यक्रमों में से एक माना जाता है। ब्रह्मोस ने भारत की रक्षा क्षमताओं को बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई है।

यह भी पढ़ें –

Lok Sabha Election 2024 Live: 21 राज्यों की 102 लोकसभा सीटों पर वोटिंग शुरू, देखें पल-पल की अपडेट