Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • ब्रिटेनः पूर्व PM बोरिस जॉनसन ने सांसद पद से दिया इस्तीफा, कहा- मुट्ठी भर लोगों ने किया मजबूर

ब्रिटेनः पूर्व PM बोरिस जॉनसन ने सांसद पद से दिया इस्तीफा, कहा- मुट्ठी भर लोगों ने किया मजबूर

नई दिल्ली। ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने संसद सदस्यता छोड़ने का ऐलान कर दिया है. पूर्व पीएम ने आरोप लगाया है कि संसद की प्रिविलेज कमेटी उन्हें बाहर निकालने की कोशिश कर रही है. इसी वजह से मजबूरी में उन्हें ऐसा कदम उठाना पड़ रहा है. जॉनसन पर प्रधानमंत्री रहने के दौरान संसद […]

(ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन)
inkhbar News
  • Last Updated: June 10, 2023 07:45:29 IST

नई दिल्ली। ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने संसद सदस्यता छोड़ने का ऐलान कर दिया है. पूर्व पीएम ने आरोप लगाया है कि संसद की प्रिविलेज कमेटी उन्हें बाहर निकालने की कोशिश कर रही है. इसी वजह से मजबूरी में उन्हें ऐसा कदम उठाना पड़ रहा है. जॉनसन पर प्रधानमंत्री रहने के दौरान संसद को गुमराह करने का आरोप लगा था. कोरोना महामारी के दौरान डाउनिंग स्ट्रीट में हुई पार्टियों को लेकर उन्होंने हाउस ऑफ कामन्स में गुमराह किया था. इन पार्टियों में लॉकडाउन के नियमों का उल्लघंन हुआ था, जिसे ‘पार्टीगेट’ नाम दिया गया था.

आरोप लगाने वालों के पास सबूत नहीं

बोरिस जॉनसन ने सांसद पद से इस्तीफा देने के बाद एक बयान जारी किया है. इस बयान में उन्होंने कहा है कि सांसद का पद छोड़ना काफी दुखद है. कुछ मुट्ठी भर लोग मुझे ऐसा करने के लिए मजबूर कर रहे हैं. आरोप लगाने वालों के पास मेरे खिलाफ कोई सबूत नहीं है. इसके साथ ही इस मुद्दे पर कंजरवेटिव पार्टी के सभी सदस्य भी एकमत नहीं हैं.

विशेषाधिकार समिति से मिला है पत्र

जॉनसन ने आगे कहा कि मुझे संसद की विशेषाधिकार समिति से एक पत्र मिला है. इस पत्र में स्पष्ट किया गया है कि वे मुझे संसद से बाहर निकालने के लिए मेरे खिलाफ एक्शन लेने को लेने वाले हैं. बता दें कि विशेषाधिकार समिति को लगता है कि बोरिस जॉनसन ने प्रधानमंत्री रहते हुए संसद को लापरवाही से या फिर जानबूझकर गुमराह किया. समिति जॉनसन को 10 दिनों से अधिक वक्त के लिए संसद से निलंबित करने की सिफारिश कर सकती थी.