Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • ब्रिटेन: ऋषि सुनक ने कई पुराने मंत्रियों को किया बर्खास्त, सुएला ब्रेवरमैन फिर मिला गृह मंत्रालय

ब्रिटेन: ऋषि सुनक ने कई पुराने मंत्रियों को किया बर्खास्त, सुएला ब्रेवरमैन फिर मिला गृह मंत्रालय

ब्रिटेन: नई दिल्ली। ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री बनने के बाद ऋषि सुनक ने कैबिनेट का ऐलान किया है। सुनक ने कई पुराने मंत्रियों को बर्खास्त कर नए चेहरों को जगह दी है। इसके साथ ही उन्होंने ऐसे लोगों को भी मंत्री बनाया हैं जो लिज ट्रस कैबिनेट का भी हिस्सा थे। आइए आपको बताते हैं […]

Rishi Sunak
inkhbar News
  • Last Updated: October 26, 2022 10:42:50 IST

ब्रिटेन:

नई दिल्ली। ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री बनने के बाद ऋषि सुनक ने कैबिनेट का ऐलान किया है। सुनक ने कई पुराने मंत्रियों को बर्खास्त कर नए चेहरों को जगह दी है। इसके साथ ही उन्होंने ऐसे लोगों को भी मंत्री बनाया हैं जो लिज ट्रस कैबिनेट का भी हिस्सा थे।

आइए आपको बताते हैं कि सुनक की कैबिनेट में कौन-कौन शामिल है….

पुराने मंत्री जिन्हें फिर से कैबिनेट में मिली जगह-जेरेमी हंट, जेम्स क्लीवरली, बेन वालेस, पेनी मोर्डौंट

नए बनाए गए मंत्री- सुएला ब्रेवरमैन, डोमिनिक राब, साइमन हार्ट, नादिम ज़हावी, ओलिवर डाउडेन, ग्रांट शाप्स, गिलियन कीपन, डॉ थेरेसी कॉफ़ी

पुरानी गलतियों को ठीक करेंगे

बता दें कि पीएम के रूप में ब्रिटेन की जनता के नाम अपने पहले संबोधन में ऋषि सुनक ने कहा कि मुझे अपनी पार्टी के नेता के रूप में और आपके प्रधानमंत्री के रूप में, जो भी पुरानी गलतियां हैं, उन्हें ठीक करने के लिए चुना गया है। इस काम को वह तुरंत शुरू कर रहे हैं।

किंग ने सौंपा अपॉइंटमेंट लेटर

भारत पर लगभग दो सदियों तक राज करने वाले ब्रिटेन पर पर अब एक भारतीय राज करेगा। भारतीय मूल के ऋषि सुनक मंगलवार को ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री बन गए। किंग चार्ल्स ने उन्हें अपॉइंटमेंट लेटर सौंपा। सुनक पहले एशियाई एवं भारतीय मूल के व्यक्ति हैं, जिन्होंने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली है।

सुनक ने शपथ लेने के बाद एक और कीर्तिमान स्थापित किया हैं, वह पिछले दो सदी से ब्रिटेन के सबसे युवा प्रधानमंत्री है। इससे पहले ऋषि सुनक बोरिस जॉनस कैबिनेट में 2020 में ब्रिटेन के वित्त मंत्री के रूप में भी कार्य कर चुके हैं।

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव