Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • Rishi Sunak: गाजा में चल रहे युद्ध के बीच इजराइल जाएंगे सुनक, कहा- हम दोस्त के रूप में करेंगे बचाव

Rishi Sunak: गाजा में चल रहे युद्ध के बीच इजराइल जाएंगे सुनक, कहा- हम दोस्त के रूप में करेंगे बचाव

नई दिल्ली: हमास-इजराइल के संघर्ष के कारण पूर्व मध्य क्षेत्र में तनाव बढ़ता जा रहा है. इस युद्ध में दोनों तरफ से लगभग 5 हजार लोग मारे जा चुके हैं. इसी बीच खबर निकल कर सामने आ रही है कि ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक इस हफ्ते इजराइल का दौरा करने वाले हैं. हालांकि अभी इसकी […]

Rishi Sunak
inkhbar News
  • Last Updated: October 18, 2023 09:55:37 IST

नई दिल्ली: हमास-इजराइल के संघर्ष के कारण पूर्व मध्य क्षेत्र में तनाव बढ़ता जा रहा है. इस युद्ध में दोनों तरफ से लगभग 5 हजार लोग मारे जा चुके हैं. इसी बीच खबर निकल कर सामने आ रही है कि ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक इस हफ्ते इजराइल का दौरा करने वाले हैं. हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. इससे पहले उन्होंने हमास के खिलाफ युद्ध में इजराइल का समर्थन करते हुए कहा कि एक दोस्त के रूप में इजराइल के नागरिकों को बचाने के लिए हर संभव मदद करेंगे.

विदेश मंत्री पहले ही कर चुके हैं यात्रा

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक इजराइल के दौरे पर जाने वाले हैं. इस रिपोर्ट लेकर जब मीडिया ने डाउनिंग स्ट्रीट के प्रवक्ता से बात की तो उन्होंने इसकी पुष्टि करने से इनकार कर दिया. साथ ही उन्होंने कहा कि पीएम सुनक के यात्रा की पुष्टि सामान्य तरीके से की जाएगी. बता दें इससे पहले बीते सप्ताह ब्रिटेन के विदेश मंत्री जेम्स क्लेवरली ने इजराइल की यात्रा की थी. उन्होंने आतंकी समूह हमास के हमलों के बाद इजराइली लोगों का समर्थन करने और एकजुटता दिखाने के लिए यह यात्रा की थी. इस यात्रा के दौरान उन्होंने उस स्थान का दौरा किया जहां हमास के आतंकियों ने कत्लेआम किया था.

दोस्त की तरह करेंगे बचाव

पीएम सुनक ने कहा इजराइल का समर्थन करते हुए कहा कि कोई भी कार्रवाई अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकर कानून को ध्यान में रख कर किया जाना चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि इस बात में भी सच्चाई है है कि इजराइल एक ऐसे संगठन से लड़ रहा है. जो नागरिकों को पीछे रख कर लड़ाई करता है. उन्होंने कहा कि एक दोस्त के रूप में वो इजरइल के नागरिकों को बचाने का हर संभव प्रयास करेंगे और सावधानी बरतने का आह्वान करना जारी रखेंगे. बता दें इससे पहले बीते मंगलवार को ब्रिटिश पीएम सुनक ने कतर और सऊदी अरब के नेताओं के साथ बात की. इस दौरान उन्होंने इस बात पर काफी जोर दिया कि किस तरह से संघर्ष को रोका जा सकता है.

Weather Update: मौसम ने बदली करवट, दिल्ली-यूपी समेत इन राज्यों में होगी बारिश