नई दिल्ली। कनाडा के नए प्रधानमंत्री मार्क कार्नी पद संभालने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर बरस पड़े हैं। उन्होंने बिना ट्रंप का नाम लिए कहा है कि कनाडा कभी भी अमेरिका का हिस्सा नहीं बनेगा। दरअसल जबसे डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति बने हैं, वो कनाडा पर हमलावर हैं। पहले वो टैरिफ की धमकी दे रहे थे फिर कहने लगे कि अमेरिका और कनाडा के बीच की सीमा का पुनर्निर्धारण होगा। अब जब मार्क कार्नी पीएम बन गए हैं तो उन्होंने अमेरिका को कोई भी ख़याली पुलाव न पकाने की चेतावनी दी है।
कार्नी ने अपने भाषण में कहा कि लिबरल पार्टी एकजुट है। कनाडा के हित में हम पहले ही की तरह काम करेंगे। हमने अपने देश को दुनिया का महान देश बनाया है लेकिन हमारा पड़ोसी चाहता है कि इसपर कब्जा कर लें। यह कभी नहीं हो सकता। उन्होंने आगे कहा कि अमेरिका हमारे संसाधनों का दोहन करना चाहता है। अमेरिका को हमारे पानी, जमीन और देश की जरूरत है। अगर इसमें वो सफल हो गए तो हम खत्म हो जाएंगे। अमेरिका कनाडा की विविधता को खत्म करना चाहता है लेकिन हम किसी भी रूप में अमेरिका का हिस्सा नहीं होंगे।
आपको बता दें कि मार्क कार्नी इकोनॉमिस्ट और पूर्व केंद्रीय बैंकर रहे हैं। साल 2008 में वो बैंक ऑफ कनाडा के गवर्नर चुने गए थे। कनाडा को मंदी से बाहर निकालने के लिए उन्होंने जो कदम उठाए, इस वजह से वर्ष 2013 में बैंक ऑफ इंग्लैंड ने उन्हें अपना गवर्नर बनाया। साल 2020 तक वो इस पद पर बने रहें। ब्रेक्जिट के दौरान लिए गए फैसलों की वजह से कार्नी ब्रिटेन में काफी मशहूर हैं।