Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • Chile Jungles: चिली के जंगल में आग लगने से 99 लोगों की मौत, सैकड़ों लोग लापता

Chile Jungles: चिली के जंगल में आग लगने से 99 लोगों की मौत, सैकड़ों लोग लापता

नई दिल्ली: मध्य चिली के जंगल में आग लगने से 99 लोगों की मौत हो गई है. वहीं इसमें 32 शवों की पहचान हो गई है. इस संबंध में अधिकारियों का कहना है कि मृतकों की संख्या और बढ़ने की आशंका है. वहीं आग बुझाने के लिए 19 हेलीकाप्टर और 450 से ज्यादा अग्निशामकों को […]

Chile Forest Fire
inkhbar News
  • Last Updated: February 5, 2024 08:22:31 IST

नई दिल्ली: मध्य चिली के जंगल में आग लगने से 99 लोगों की मौत हो गई है. वहीं इसमें 32 शवों की पहचान हो गई है. इस संबंध में अधिकारियों का कहना है कि मृतकों की संख्या और बढ़ने की आशंका है. वहीं आग बुझाने के लिए 19 हेलीकाप्टर और 450 से ज्यादा अग्निशामकों को लगाया गया है।

आसमान में छाया धुआं

वहीं अधिकारियों ने कहा कि इसमें 1,600 घर नष्ट हो गए हैं. मध्य चिली के वालपराइसो क्षेत्र के कई इलाकों में 3 फरवरी को आसमान में धुआं छा गया. वहीं अधिकारियों ने लोगों से अपने घरों को खाली करने की अपील की है. चिली के अधिकारियों ने कहा कि इसमें तटीय पर्यटन शहर विना डेल मार के आसपास के क्षेत्र प्रभावित हुए हैं. सभी प्रभावित इलाकों तक पहुंचने के लिए बचाव दल संघर्ष कर रहा है।

राष्ट्रपति गेब्रियल बोरिक ने जताई चिंता

वहीं गृहमंत्री कैरोलिना टोहा ने कहा कि वालपराइसो की स्थिति वास्तव में सबसे नाजुक है और 2010 के भूकंप के बाद देश सबसे खराब आपदा का सामना कर रहा है. वालपराइसो क्षेत्र में 3 आश्रय स्थल बनाए गए हैं. वहीं राष्ट्रपति गेब्रियल बोरिक ने कहा कि अभी के समय में स्थिति बहुत कठिन है. राष्ट्रपति गेब्रियल बोरिक ने चिलीवासियों से बचावकर्मियों के साथ सहयोग का आग्रह किया है।

Tags

World News