Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • China Lockdown for 10 days : चीन में अबतक का सबसे बड़ा लॉकडाउन, 10 दिन तक लोग कैद

China Lockdown for 10 days : चीन में अबतक का सबसे बड़ा लॉकडाउन, 10 दिन तक लोग कैद

China Lockdown for 10 days  नई दिल्ली, China Lockdown for 10 days  चीन में बढ़ते कोरोना की रोकथाम को लेकर बड़े प्रयास किये जा रहे हैं. जहाँ अब चीन में पूरे 10 दिन के लॉकडाउन की घोषणा कर दी गयी है. जहां 26 मिलियन की आबादी वाले शहर शंघाई में अब कई सेक्टरों को बंद […]

China Lockdown for 10 days :
inkhbar News
  • Last Updated: March 29, 2022 20:48:02 IST

China Lockdown for 10 days 

नई दिल्ली, China Lockdown for 10 days  चीन में बढ़ते कोरोना की रोकथाम को लेकर बड़े प्रयास किये जा रहे हैं. जहाँ अब चीन में पूरे 10 दिन के लॉकडाउन की घोषणा कर दी गयी है. जहां 26 मिलियन की आबादी वाले शहर शंघाई में अब कई सेक्टरों को बंद कर दिया गया है.

क्या-क्या किया गया बंद

आपको बता दें, सोमवार से चीन में पिछले दो साल में सबसे बड़ा लॉकडाउन शुरू हो चुका है. जहां चीन की 2.6 करोड़ की आबादी वाले इस शहर में पहले ही सीमित लॉकडाउन लगया गया था. लेकिन अब बढ़ते मामलों को देखते हुए बड़े स्तर पर बंदी का ऐलान कर दिया गया है. चीन में अब कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट को हालात सामान्य होने तक बंद करने का फैसला लिया गया है. शंघाई में अब कई सेक्टरों में बंदी लगा दी गयी है. जगह-जगह बूथ बनाए गए हैं इन बूथों में कोरोना की जांच भी की जा रही है. बता दें कि शंघाई का डिज्नी थीम पार्क पहले ही बंद किया जा चुका है. बावजूद इसके अब शंघाई की अर्थव्यवस्था पर बंदी का बुरा प्रभाव भी देखने को मिल रहा है.

दो चरणों में लागू होगा लॉकडाउन

आपको बता दें ये बंदी दो चरणों में लागू होने जा रही है. सरकारी जानकारी के अनुसार शंघाई के वित्तीय केंद्र पुडोंग जिले में सोमवार तड़के से शुक्रवार को लगाया जाएगा इसके बाद दूसरा चरण हुआंगपू नदी के पश्चिमी इलाकों में शुक्रवार से पांच दिवसीय लॉकडाउन लगाया जाएगा. जहां ये लॉकडाउन वुहान के बाद सबसे बड़ा लॉकडाउन होगा. वुहान में वर्ष 2019 में सबसे पहले करोना वायरस के मामले मिले थे. जिसके बाद चीन की सरकार द्वारा वहां 76 दिनों तक लॉकडाउन लगाया गया था. आपको बता दें, की सरकार लगातार लोगों से अपील कर रही है कि वह घरों से बाहर न निकलें और खाने का सामान ऑनलाइन आर्डर के द्वारा मंगवाएं.

जीरो कोविड पॉलिसी हुई असफल

वुहान से फैले कोरोना से फिलहाल निजात के कोई संकेत नहीं मिल रहे हैं. पिछले दो सालों से चीन में स्थितियां ज्यों की त्यों बनीं हुयी है. दुनिया की सबसे सख्त जीरो कोविड पॉलिसी भी इस महामारी की मार से चीन को बचाने में असफल नज़र आ रही है. बड़े पैमाने पर टेस्टिंग के साथ-साथ चीन में डिजिटल ट्रैकिंग भी की जा रही है. सीमाओं पर विशेष प्रतिबंध लगाए गए हैं. देश के करोड़ों लोग अब लॉक डाउन के कारण घरों में कैद हैं. पूरी दुनिया जब इस महामारी से जूंझ रही थी तब चीन में कोरोना की लहर समाप्त मानी जा रही थी. लेकिन अब आलम ये है की वहां की सरकार भी इससे लड़ने में असफल दिखाई पड़ रही है.

यह भी पढ़ें:

Bengal: बीरभूम में TMC नेता पर बम हमले के बाद कटा बवाल,10 लोगों को जिंदा जलाया