Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • चीन के शहर शंघाई में कोरोना से हुई पहली मौत

चीन के शहर शंघाई में कोरोना से हुई पहली मौत

नई दिल्ली, चीन में कोरोना के मामले इस समय दोगुनी स्पीड से बढ़ रहे हैं. यहां के शंघाई में कोरोना वायरस की नई लहर में पहली मौत भी हो गई है. बताया जा रहा है कि शंघाई में रविवार को तीन लोगों की कोरोना से मौत हुई, और उनकी उम्र 89 से 91 साल बताई […]

Corona in China
inkhbar News
  • Last Updated: April 18, 2022 15:06:49 IST

नई दिल्ली, चीन में कोरोना के मामले इस समय दोगुनी स्पीड से बढ़ रहे हैं. यहां के शंघाई में कोरोना वायरस की नई लहर में पहली मौत भी हो गई है. बताया जा रहा है कि शंघाई में रविवार को तीन लोगों की कोरोना से मौत हुई, और उनकी उम्र 89 से 91 साल बताई जा रही है.

शंघाई में बढ़ रहे मामले

चीन के सबसे बड़े शहर शंघाई में कोरोना के मामलों में फूल स्पीड से बढ़ोतरी हो रही है, इसी बीच शंघाई में कोरोना संक्रमण के चलते पहली मौत भी हो गई है. बता दें कि ये शख्स पहले से किसी न किसी बीमारी से ग्रसित थे. 2.5 करोड़ की आबादी वाले शहर शंघाई में इस समय कठोर लॉकडाउन लगाया गया है. ऐसे में लोग अपने घरों में रहने को मजबूर हो गए हैं.

शंघाई में 17 अप्रैल को कोरोना के 19,831 केस दर्ज किए गए हैं. इससे पहले, शनिवार को शहर में कोरोना के 21,582 केस दर्ज किए गए थे. हालांकि, इन लोगों में कोरोना के कोई लक्षण नहीं मिले हैं.

NCR में मास्क लगाना अनिवार्य

देश में अब एक बार फिर से कोरोना की रफ़्तार बढ़ने लगी है, ऐसे में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एनसीआर के जिलों में सामूहिक जगहों पर मास्क लगाना फिर से अनिवार्य कर दिया है.

यूपी में भी बढ़ रहे केस

देश के कई राज्यों में अब कोरोना संक्रमण के मामले तेज़ी से बढ़ रहे हैं, इस कड़ी में अब उत्तर प्रदेश भी अछूता नहीं रह गया है. लिहाजा यूपी में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अफसरों के साथ बैठक की. इस दौरान सीएम योगी ने NCR में बढ़ रहे कोरोना मामलों को लेकर चिंता जताई. साथ ही अफसरों को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए. इस दौरान सीएम ने NCR के जिलों को अलर्ट मोड पर रखने की भी सख्त हिदायत दी है. बता दें कि नोएडा में 70 और गाजियाबाद में 11 नए पॉजिटिव केस पाए जाने के बाद मरीजों के सैंपल्स जिनोम सीक्वेंसिंग जांच के लिए भेजे गए हैं.’

 

जहांगीरपुरी हिंसा आरोपी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर भीड़ ने किया पथराव