नई दिल्ली। पहलगाम आतंकी हमले को लेकर चीन का बड़ा बयान सामने आया है। चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गुओ जियाकुन ने कहा है कि हम भारत और पाकिस्तान के बीच मौजूदा तनाव को सामान्य करने की हर कोशिश का स्वागत करते हैं। उन्होंने कहा है कि चीन चाहता है कि इस मामले की निष्पक्ष और न्यायपूर्ण जांच हो।
इसके साथ ही चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता से जब सवाल किया गया कि रूसी मीडिया के अनुसार पाकिस्तान चाहता है कि पहलगाम हमले की जांच में चीन और रूस को शामिल किया जाए, इस पर चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।
प्रवक्ता से निष्पक्ष जांच को लेकर भी सवाल किया गया। इसके अलावा यह भी पूछा गया कि पाकिस्तान पर जम्मू-कश्मीर में सीमा पार आतंकवाद को बढ़ावा देने के आरोप लगते रहे हैं, लेकिन चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने इस सवाल को भी टाल दिया।
प्रवक्ता जियाकुन ने आगे कहा कि भारत और पाकिस्तान दोनों पड़ोसी देश हैं। चीन आशा करता है कि दोनों देश साथ मिलकर काम करेंगे और अपने मतभेदों को बातचीत के जरिए सुलझाएंगे, ताकि पूरे क्षेत्र में शांति बनी रहे।