Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • चीन के राष्ट्रपति मंगलवार को पुतिन से करेंगे मुलाकात, इन मुद्दों पर होगी चर्चा

चीन के राष्ट्रपति मंगलवार को पुतिन से करेंगे मुलाकात, इन मुद्दों पर होगी चर्चा

नई दिल्ली : चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग रूस के दौरे पर हैं. वहां के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात करेंगे. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शी जिनपिंग रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध को खत्म करने के लिए रूस के राष्ट्रपति से बात करेंगे. रूस और यूक्रेन के बीच पिछले एक साल से […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: March 20, 2023 19:59:43 IST

नई दिल्ली : चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग रूस के दौरे पर हैं. वहां के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात करेंगे. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शी जिनपिंग रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध को खत्म करने के लिए रूस के राष्ट्रपति से बात करेंगे. रूस और यूक्रेन के बीच पिछले एक साल से युद्ध चल रहा है.

मंगलवार को मिलेंगे दोनों राष्ट्रपति

शी जिनपिंग जब पहली बार 10 साल पहले राष्ट्रपति बने थे तो सबसे पहला दौरा रूस का किया था. पिछले 10 सालों में शी जिनपिंग मास्को का 8 बार दौरा कर चुके हैं. दोनों राष्ट्रपतियों के बीच पिछले 10 साल में 40 बार एक दूसरे से मिल चुके है. शी जिनपिंग और व्लादिमीर पुतिन रणनीतिक साझेदारी मजबूत करने पर जोर दिया है. ताकि किसी एक देश के एकाधिकार और दबदबे को समाप्त किया जा सके. दोनों राष्ट्रपतियों के बीच मंगलवार को मुलाकात होगी.

कई मुद्दों पर होगी चर्चा

शी जिनपिंग ने लिखा कि दोनों देश ने मिलकर एक ब्लूप्रिंट तैयार किया है जिसके तहत दोनों देश ने मिलकर एक दूसरे का सहयोग करेंगे. इस ब्लूप्रिंट में ये भी लिखा है कि दुनिया के बड़े मुद्दे पर समय-समय बातचीत करते रहेंगे. इससे पहले यूक्रेन के विदेश मंत्री से चीन के विदेश मंत्री ने फोन से बात की. चीन के विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा कि रूस और यूक्रेन बातचीत के दरवाजे खुले रखेंगे और हमें उम्मीद है कि दोनों देश युद्ध विराम पर विचार करेंगे.

क्रिमीनल कोर्ट में 123 देश शामिल

चीन का राष्ट्रपति शी जिनपिंग ऐसे समय रूस के दौरे पर है जब इंटरनेशनल कोर्ट ने युद्ध अपराध के आरोप में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है. एक रिपोर्ट के अनुसार यह गिरफ्तारी वारंट व्लादिमीर पुतिन की छवि को धूमिल करने के उद्देश्य से जारी किया गया है. क्रिमीनल कोर्ट में 123 देश शामिल है.