Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • Pakistan की कोयला खदान में 2 आदिवासी कबीलों के बीच झड़प, 16 लोगों ने जान गंवाई

Pakistan की कोयला खदान में 2 आदिवासी कबीलों के बीच झड़प, 16 लोगों ने जान गंवाई

नई दिल्ली: पाकिस्तान के पश्चिमोत्तर क्षेत्र में कल सोमवार को एक कोयला खदान के परिसीमन को लेकर 2 आदिवासी कबीलों के बीच खूनी झड़प हो गई. इस झड़प में लगभग 16 लोगों की मौत हो गई. कोयला खदान में हुई इस घटना की जानकारी पुलिस ने दी है. पुलिस का कहना है कि घटना पेशावर […]

Pakistan Coal Mine Clashed
inkhbar News
  • Last Updated: May 16, 2023 08:08:18 IST

नई दिल्ली: पाकिस्तान के पश्चिमोत्तर क्षेत्र में कल सोमवार को एक कोयला खदान के परिसीमन को लेकर 2 आदिवासी कबीलों के बीच खूनी झड़प हो गई. इस झड़प में लगभग 16 लोगों की मौत हो गई. कोयला खदान में हुई इस घटना की जानकारी पुलिस ने दी है. पुलिस का कहना है कि घटना पेशावर से तकरीबन 35 किलोमीटर दूर कोहाट जिले के डेरा आदम खेक इलाके में हुई.

दरअसल डेरा आदम खेक क्षेत्र में सनीखेल और जरघुन खेल जनजातियों के बीच कोयला खदान के परिसीमन को लेकर खूनी झड़प हुई है. इतना ही नहीं इस हमले में मारे गए और घायल लोगों को हॉस्पिटल भेजा गया, जहां घायलों का इलाज और मारे गए लोगों का पोस्टमार्टम किया जाएगा. हालांकि, पुलिस ने बताया है कि घायल लोगों की सही संख्या का तत्काल पता नहीं चल सका है, लेकिन दोनों की तरफ से हुई गोलीबारी में काफी लोग हताहत हुए हैं.

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला

खबर के मुताबिक कोयला खदान में हुई इस खूनी झड़प होने के दौरान ही पुलिस और अन्य सुरक्षा बलों की संयुक्त टीमें मौके पर पहुंचीं. बता दें कि पुलिस ने मौके पर पहुंचने के बाद प्रतिद्वंद्वी जनजातियों के बीच हो रही गोलीबारी को रोका. साथ ही घटना के संबंध में दर्रा आदम खेल थाने में शिकायत दर्ज की. मिली जानकारी के अनुसार कोयला खदान के परिसीमन को लेकर सनीखेल और जरघुन खेल जनजातियों के बीच विवाद पिछले कुछ सालों से चल रहा है. इतना ही नहीं इस गतिरोध को खत्म करने के लिए कई सुलह बेकार गई है.

दोनों गुटों के लोगों का स्वभाव अड़ियल

दरअसल पुलिस ने बताया कि दोनों गुटों के लोगों का स्वभाव अड़ियल है. इसके कारण आए दिन दोनों गुटों के बीच दर्दनाक घटनाएं होती रहती हैं. जिससे दोनों ही तरफ के लोगों को भारी जनहानि होती है. साथ ही पुलिस का कहना है कि घटना के बाद घायलों को जब हॉस्पिटल पहुंचाया गया तो उसमें से 2 लोगों की मौत भी हो गई.