Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • हिंदू आतकंवादी मैदान में आ जा तेरा भारत नहीं है ये! बांग्लादेशी मुल्लाओं ने हिन्दुओं के खिलाफ किया जंग का ऐलान

हिंदू आतकंवादी मैदान में आ जा तेरा भारत नहीं है ये! बांग्लादेशी मुल्लाओं ने हिन्दुओं के खिलाफ किया जंग का ऐलान

नई दिल्ली। बांग्लादेश में जबसे तख्ता पलट हुआ है, स्थिति ख़राब है। शेख हसीना के देश छोड़ने और नई सरकार की गठन के बाद से हिन्दुओं पर हर जगह हमले बढ़ गए हैं। कट्टरपंथी हिन्दू समेत अन्य अल्पसंख्यंकों को खून की आंसू रुला रहे। उनके मंदिरों पर अटैक कर रहे। अब हिन्दुओं को दुर्गा पूजा […]

bangladeshi mullah
inkhbar News
  • Last Updated: October 1, 2024 09:42:49 IST

नई दिल्ली। बांग्लादेश में जबसे तख्ता पलट हुआ है, स्थिति ख़राब है। शेख हसीना के देश छोड़ने और नई सरकार की गठन के बाद से हिन्दुओं पर हर जगह हमले बढ़ गए हैं। कट्टरपंथी हिन्दू समेत अन्य अल्पसंख्यंकों को खून की आंसू रुला रहे। उनके मंदिरों पर अटैक कर रहे। अब हिन्दुओं को दुर्गा पूजा मनाने से रोका जा रहा है। इसे लेकर जगह-जगह पर मुसलमान सभा का आयोजन करा रहे हैं और लोगों को भड़का रहे हैं।

मैदान में आ जा

सोशल मीडिया पर बांग्लादेश का एक वीडियो वायरल हो रहा है , जिसमें मौलाना हिन्दुओं को जंग के लिए ललकार रहा है। बांग्लादेशी मुल्ला वीडियो में कह रहा है कि यहां पर दुर्गा पूजा करने की हिम्मत मत करो। यह इस्लामिक बांग्लादेश है न कि तुम लोगों की हिंदू मातृभूमि। वीडियो में यह भी कहा जा रहा है कि दुर्गा पूजा के नाम पर ये लोग आतंकवाद फैला रहे हैं। हथियार रखकर हम पर वार करेंगे। इनको खेलने का इतना शौक है तो सीधे मैदान में आये। मुल्ला कह रहा है कि इसे गुजरात और दिल्ली मत समझो। ये हमारा मुल्क बांग्लादेश है।

पूजा-पाठ की मनाही

बांग्लादेश में हिन्दुओं की स्थिति भयावह है। बांग्लादेश में हिंदु अपने अस्तित्व बचाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। हिन्दू समेत अन्य अल्पसंख्यक भी अत्याचार सहने को मजबूर हैं। हिन्दुओं के त्यौहार में उनकी मूर्तियों को तोड़ा जा रहा। हाल ही में दुर्गा पूजा को लेकर दिशा निर्देश जारी किये गए हैं, जिसमें अजान के समय पूजा पाठ करने की मनाही है।

 

नेतन्‍याहू को नानी याद दिलाने की तैयारी में हिजबुल्लाह, पीछे से किया ऐसा अटैक कि इजरायल हुआ पस्त