Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • Ukraine War: अमेरिकी अधिकारी का बड़ा दावा, कहा- यूक्रेन ने रूस पर किया लंबी दूरी की मिसाइल का इस्तेमाल

Ukraine War: अमेरिकी अधिकारी का बड़ा दावा, कहा- यूक्रेन ने रूस पर किया लंबी दूरी की मिसाइल का इस्तेमाल

नई दिल्ली: यूक्रेन और रूस के बीच संघर्ष जारी है. इसी बीच बड़ी खबर सामने आ रही है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एक अमेरिकी अधिकारी ने दावा किया है कि इस युद्ध में पहली बार यूक्रेन ने रूस की सेना के खिलाफ अमेरिका से मिली लंबी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल (एटीएसीएमएस) का इस्तेमाल किया है. […]

Ukraine War
inkhbar News
  • Last Updated: October 18, 2023 09:19:26 IST

नई दिल्ली: यूक्रेन और रूस के बीच संघर्ष जारी है. इसी बीच बड़ी खबर सामने आ रही है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एक अमेरिकी अधिकारी ने दावा किया है कि इस युद्ध में पहली बार यूक्रेन ने रूस की सेना के खिलाफ अमेरिका से मिली लंबी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल (एटीएसीएमएस) का इस्तेमाल किया है. उन्होंने कहा कि यूक्रेन ने युद्ध के मैदान में रूस के खिलाफ बीते मंगलवार को जिन मिसाइलों का इस्तेमाल किया है, उनकी रेंज लगभग 300 किलोमीटर है.

अमेरिका ने किया था मिसाइल देने का वादा

अमेरिकी अधिकारी ने कहा कि राष्ट्रपति जो बाइडेन ने यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोदिमिर जेलेंस्की से लगभग एक महीने पहले ये मिसाइलें देने का वादा किया था. उन्होंने कहा कि जंग के मैदान में बैलिस्टिक मिसाइल (एटीएसीएमएस) की डिलीवरी को गुप्त रखा गया था. उन्होंने कहा कि इस मिसाइल को हासिल करने के लिए यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोदिमिर जेलेंस्की व दूसरे यूक्रेनी नेता लगातार अमेरिका पर दबाव बना रहे थे. हालांकि अमेरिका ने महीनों तक इसको रोक कर रखा.

दी गई हैं लगभग दो दर्जन मिसाइलें

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने पिछले महीने बैलिस्टिक मिसाइल (एटीएसीएमएस) सिस्टम डिलीवरी को हरी झंडी दे दी थी. हालांकि अमेरिका की सरकार ने मिसाइलों की सही संख्या की जानकारी और उससे संबंधित अन्य विवरण देने से इनकार किया है. रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका ने यूक्रेन को लगभग दो दर्जन मिसाइलें दी हैं.

‘जब कर्म फंसने के हैं तो जांच एजेंसियां अपना काम करेंगी ही’, BJP सांसद ने केजरीवाल पर साधा निशाना