नई दिल्ली, कोरोना एक बार फिर दुनिया में हाहाकार मचाना शुरू कर दिया है, एक ओर जहाँ चीन में कोरोना से त्राहि-त्राहि मची हुई है, तो वहीं दूसरी ओर इज़राइल में भी अब कोरोना के नए वैरिएंट (Corona new Variant) ने दस्तक दे दी है. कोरोना का यह नया स्ट्रेन कोविड-19 वायरस के ओमिक्रॉन वर्जन के दो सब-वैरिएंट- BA.1 और BA.2 को मिलाता है. कोविड के हाइब्रिड संस्करण जो दो वैरिएंट को मिलाते हैं, वो पहले भी “डेल्टाक्रॉन” के मामले में पाए गए हैं – डेल्टाक्रॉन यानि जो डेल्टा और ओमिक्रॉन वैरिएंट को मिलाते हैं.
दुनियाभर में एक बार फिर से कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ते देखे जा रहे हैं. चीन में पिछले कई दिनों से रोजाना 3 हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. एक तरफ जहाँ चीन में कोरोना का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है तो दूसरी तरफ इजराइल ने देश में कोरोना के नए वैरिएंट की पुष्टि की है.
इजरायल में बुधवार को कोविड-19 के नए वैरिएंट (New Covid Variant in Israel) के दो केस देखने को मिले. ऐसे में अभी विशेषज्ञों को ये समझ नहीं आ रहा है कि इस नए वैरिएंट को लेकर किस तरह से रिस्पांस करना है. इस पूरे वाकये में गौर करने वाली बात ये है कि इजराइल में पाए गए कोरोना के नए वैरिएंट्स पर विश्व स्वास्थ्य संगठन की अब तक कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन बीते दिन आए कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट के दो सब-वैरिएंट से जुड़ा हुआ है. इन दो सब वैरिएंट्स को BA.1 और BA.2 के नाम से जाना जाता है, कोविड के इस नए वैरिएंट से पॉजिटिव पाए गए दो लोग इजरायल के बेन गुरियन एयरपोर्ट (Ben Gurion airport) पर पहुंचे थे. जिसके बाद इन दोनों यात्रियों की जांच में कोरोना के नए वैरिएंट्स का पता चला है.