Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • Crime : बेटों को पिता ने मारी गोली, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Crime : बेटों को पिता ने मारी गोली, पुलिस ने किया गिरफ्तार

नई दिल्ली: अमेरिका के ओहायो में एक पिता ने अपने तीन बच्चों को गोली मारकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि हत्यारे पिता चैड डूअरमैन को हाल ही में कोर्ट में पेश किया गया और उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। वहीं अदालत ने हत्यारे पिता चैड डूअरमैन को जेल भेज दिया […]

us crime news
inkhbar News
  • Last Updated: June 18, 2023 11:56:03 IST

नई दिल्ली: अमेरिका के ओहायो में एक पिता ने अपने तीन बच्चों को गोली मारकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि हत्यारे पिता चैड डूअरमैन को हाल ही में कोर्ट में पेश किया गया और उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। वहीं अदालत ने हत्यारे पिता चैड डूअरमैन को जेल भेज दिया है. आरोप यह भी लगा है कि आरोपी ने अपनी पत्नी पर हमला कर घायल कर दिया।

गुरुवार की घटना

इस संबंध में पुलिस अधिकारियों ने कहा कि बीते गुरुवार को एक व्यक्ति ने फोन पर बताया कि एक घर से बच्ची की आवाज आ रही है. वह बोल रही है कि कि उसके पिता घर में सबको गोली मार रहे हैं। इस बात की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और देखा कि घर के बाहर तीन, चार और सात साल की उम्र के तीन लड़के घायल अवस्था में पड़े हुए हैं। इसके बाद बच्चों की जान बचाने का प्रयास किया लेकिन तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।

आरोपी घर में ही बैठा मिला

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह मामला कोलंबस से करीब 75 मील पश्चिम में स्थित मोनरो टाउनशिप में हुई. अधिकारियों ने बताया कि जब घटनास्थल पर पुलिस पहुंची तो घर में ही डूअरमैन बैठा मिला। हत्या के तीन संगीन मामलों में बीते शुक्रवार के दिन चैड डूअरमैन को आरोपित किया गया। अधिकारियों ने गोलीबारी के पीछे के मकसद के बारे में अभी उजागर नहीं किया है।

यह भी पढ़ें

Relationship: क्या है तलाक-ए-हसन? जानिए इस्लाम में कितने तरीके के होते हैं तलाक