नई दिल्ली: फ्रांस से एक ऐसी खबर सामने आई है जिसे सुनकर आपकी रूह कांप जाएगी। फ्रांस के एक पूर्व सर्जन पर इस महीने के आखिरी में मुकदमा चलेगा। इस डॉक्टर पर करीब 300 मरीजों के साथ बलात्कार और यौन उत्पीड़न करने का आरोप है। इतना ही नहीं, सर्जन के शिकार हुए ज्यादातर लोग बच्चे थे और उनमें से कई उस समय बेहोश थे। 74 साल के जोएल ले स्कॉरनेक पर 25 साल से ये अपराध जारी रखने का आरोप है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, शख्स ने 1989 में ये सिलसिला शुरू किया था। 2014 तक उसने पश्चिमी फ्रांस के एक दर्जन क्लीनिकों में काम किया जहां उसने कई लोगों को अपना शिकार बनाया। ले स्कॉरनेक के खिलाफ 111 बलात्कार और 189 यौन उत्पीड़न के मामले दर्ज हैं। सर्जन द्वारा यौन उत्पीड़न किए गए 299 मरीजों में से 256 पीड़ित 15 साल से कम उम्र के थे। आपको बता दें कि पीड़ितों की औसत उम्र 11 साल है। इस शख्स ने एक साल की बच्ची से लेकर 70 साल के बुजुर्ग तक को अपनी हैवानियत का शिकार बनाया था।
फिलहाल यह सर्जन 2020 से जेल में है। उस समय उसे अपनी दो भतीजियों समेत चार बच्चों के साथ दुष्कर्म और यौन उत्पीड़न के आरोप में 15 साल की सजा सुनाई गई थी। अधिकारियों ने 2017 में ले स्कोरोनैक की जांच शुरू की थी। शुरुआती जांच में पता चला कि वह 1990 के दशक से ही इस तरह के अपराधों में शामिल था। इसके बाद पुलिस ने जोनजैक में ले स्कोरोनैक के घर की तलाशी ली। पुलिस को वहां दर्जनों गुड़िया मिलीं, जिनका इस्तेमाल वह सेक्स टॉय के तौर पर करता था। वहीं, उसके पास से 3 लाख से ज्यादा अश्लील तस्वीरें भी मिलीं।
यह भी पढ़ें :-
”मन को धोया नहीं सिर्फ गंगा नहाने से क्या फायदा”…, कपल ने मां को मजबूर किया गंदी चीज खाने को