Data Breach: इंटरनेट और और सोशल मीडिया यूजर्स लिए एक टेंशन देने वाली खबर सामने आई है। अगर आप उन लोगों में शामिल हैं जॉन एप्पल, गूगल, फेसबुक या दूसरी सर्विसेज का इस्तेमाल करते हैं तो आपको बेहद सावधान रहने की जरूरत है। बता दें कि साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट्स ने बड़ी जानकारी दी है कि 16 अरब लॉगइन क्रेडेंशियल लीक हो गए हैं। जी हां! सही सुना आपने, यह बहुत बड़ी संख्या है और एक्सपर्ट्स इसे इंटरनेट इतिहास की सबसे बड़ी ऑनलाइन चोरी बता रहे हैं।
लॉगइन क्रेडेंशियल में पासवर्ड भी शामिल हैं, जो लीक हो गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चोरी हुए लॉगइन क्रेडेंशियल्स को ऑनलाइन बिक्री के लिए रखा गया है। इस लीक ने बड़ी टेक कंपनियों की चिंता बढ़ा दी है। कहा जा रहा है कि साइबर अपराधियों की पहुंच एप्पल, गूगल, फेसबुक, टेलीग्राम आदि के डेटा तक हो सकती है और वे कहीं भी सेंध लगा सकते हैं।
एक्सपर्ट्स का कहना है कि इस सेंध ने चिंता बढ़ा दी है, अगर खतरे से नहीं निपटा गया तो साइबर अपराधी किसी भी सोशल अकाउंट, ईमेल को अपने नियंत्रण में ले सकते हैं। एक्सपर्ट्स ने चेतावनी दी है कि यह महज लीक नहीं बल्कि लोगों का शोषण करने का ब्लूप्रिंट है। गौरतलब है कि हाल ही में एक और वेब सर्वर पर 18.4 करोड़ रिकॉर्ड मिले थे। इसको लेकर दुनियाभर में पहले से ही बहस शुरू हो गई थी और अब यह नया डेटा लीक सामने आया है।
साइबर विशेषज्ञों को ऐसे 30 डेटासेट मिले हैं, जिनमें से प्रत्येक में 3.5 बिलियन रिकॉर्ड हैं। इन डेटासेट में सोशल मीडिया और VPN लॉगिन डिटेल्स, पासवर्ड से लेकर कॉरपोरेट और डेवलपर प्लेटफॉर्म तक की जानकारी है। विशेषज्ञों ने इसी साल इनकी खोज की है। चिंता की बात यह है कि जो डेटा लीक हुआ है, वह ताजा है और साइबर अपराधी इसका गलत इस्तेमाल कर सकते हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस डेटा लीक की वजह से लोगों पर फिशिंग अटैक बढ़ सकते हैं। उनके सोशल अकाउंट पर लगाम लग सकती है। डेटा लीक की जानकारी सामने आने के बाद गूगल और एपल समेत सभी बड़ी टेक कंपनियां सतर्क हो गई हैं। गूगल ने अपने यूजर्स से अपने सोशल अकाउंट की सुरक्षा बढ़ाने को कहा है, ताकि कोई उनके अकाउंट से छेड़छाड़ न कर सके।
DU के एडमीशन फॉर्म में बिहारियों और मजदूरों को किया गया बेइज्जत? बवाल मचा तब सामने आई असली बात