Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • दाऊद इब्राहिम और हाफिज सईद से पाकिस्तान खफा, भारत को सौंपेगा?

दाऊद इब्राहिम और हाफिज सईद से पाकिस्तान खफा, भारत को सौंपेगा?

नई दिल्ली: मोस्ट वांटेड अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम और 26/11 मास्टरमाइंड हाफिज सईद भारत के लिए बेहद अहम हैं। पाकिस्तान की जनता को भी लगने लगा है कि पाकिस्तानी सरकार को दोनों आतंकियों को भारत को सौंप देना चाहिए. एक पाकिस्तानी यूट्यूबर ने भारत और पाकिस्तान के रिश्तों पर जनता से बात की, जिसमें पाकिस्तानियों […]

Dawood Ibrahim and Hafiz Saeed will come to India, have both created havoc in Pakistan
inkhbar News
  • Last Updated: October 6, 2024 08:34:11 IST

नई दिल्ली: मोस्ट वांटेड अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम और 26/11 मास्टरमाइंड हाफिज सईद भारत के लिए बेहद अहम हैं। पाकिस्तान की जनता को भी लगने लगा है कि पाकिस्तानी सरकार को दोनों आतंकियों को भारत को सौंप देना चाहिए. एक पाकिस्तानी यूट्यूबर ने भारत और पाकिस्तान के रिश्तों पर जनता से बात की, जिसमें पाकिस्तानियों ने उसे कई सलाह दी.

 

रिश्ते अच्छे नहीं

 

पाकिस्तानियों का कहना है कि भारत की तीन मुख्य समस्याएं हैं जिसके कारण पाकिस्तान के साथ भारत के रिश्ते अच्छे नहीं हैं. आतंकवादियों की तरह, सीमा पार आतंकवाद। एक पाकिस्तानी ने यूट्यूब पर कहा कि भारत का सबसे बड़ा मुद्दा दाऊद इब्राहिम है. भारत का कहना है कि वह कराची में है। पाकिस्तान सरकार से अपील है कि वह दाऊद को भारत को सौंप दे. इसके बाद अगर भारत चाहे तो उसे मुंबई में उल्टा लटका सकता है. हमारा उससे क्या मतलब है?

 

अच्छा विकल्प है

 

शख्स ने आगे कहा कि अगर कोई हमारे देश के लोगों को दाऊद इब्राहिम की तरह मारेगा तो हम उसे भी लाहौर में उल्टा लटका देंगे. भारत का दूसरा मामला हाफ़िज़ सईद का है. उन्होंने कहा कि भारत के मुताबिक हाफिज सईद घोषित आतंकवादी है. भारत भी अपना हिसाब चुकता करना चाहता है. पाकिस्तानी सरकार के पास इन दोनों को भारत को सौंपने और भारत के साथ रिश्ते सुधारने का अच्छा विकल्प है. वहीं पाकिस्तानी ने आगे बताया कि तीसरा सबसे बड़ा मामला सीमा पार आतंकवाद का है.

 

बात नहीं करेंगी

 

सीमा पार आतंकवाद के साथ संबंधों में बहुत अधिक दरारें हैं। अगर पाकिस्तान सरकार इस मुद्दे को संभाल ले तो भारत के साथ रिश्ते बेहतर हो सकते हैं. यूट्यूब वीडियो में शख्स ने कहा कि जब तक आम जनता इन मामलों में सकारात्मक नहीं होगी, भारत और पाकिस्तान की सरकारें एक साथ आकर बात नहीं करेंगी. ऐसे में उनकी समस्या नहीं सुधरेगी. आप या कोई भी आम नागरिक सिर्फ राय दे सकता है. हमारे पास कोई ताकत नहीं है.

 

ये भी पढ़ें: ईरान के सुप्रीम लीडर का यूपी से है कनेक्शन, क्या इसलिए हो रहा था एनकाउंटर, अब क्या करेगी BJP!