Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • North Korea Missile Launch: उत्तर कोरिया ने एक बार फिर दागे बैलिस्टिक मिसाइल, जापान का दावा

North Korea Missile Launch: उत्तर कोरिया ने एक बार फिर दागे बैलिस्टिक मिसाइल, जापान का दावा

  नई दिल्ली: जापान के लगातार विरोध जताने के बावजूद उत्तर कोरिया ने एक बार फिर बैलिस्टिक मिसाइल का परिक्षण किया है. इसको लेकर जापान के पीएम कार्यालय के ट्वीटर हैंडल से ट्वीट कर इस बात का दावा किया गया है. साथ ही जापान के PM फुमियो किशिदा ने अधिकारियों से और अधिक जानकारी जुटाने […]

North Korea Missile Launch
inkhbar News
  • Last Updated: July 25, 2023 09:20:18 IST

 

नई दिल्ली: जापान के लगातार विरोध जताने के बावजूद उत्तर कोरिया ने एक बार फिर बैलिस्टिक मिसाइल का परिक्षण किया है. इसको लेकर जापान के पीएम कार्यालय के ट्वीटर हैंडल से ट्वीट कर इस बात का दावा किया गया है. साथ ही जापान के PM फुमियो किशिदा ने अधिकारियों से और अधिक जानकारी जुटाने का निर्देश दिया है.

पहले भी होता रहा है परिक्षण

वैश्विक प्रतिबंधों को दरकिनार करते हुए उत्तर कोरिया लगातार बैलेस्टिक मिसाइल का परिक्षण करता रहा है. बता दें कि पिछले हफ्ते ऐसा दो बार हुआ जब कोरिय ने मिसाइल लॉन्च की थी. इसका दावा दक्षिण कोरिया के सैन्य प्रमुख ने किया और कहा कि उत्तर कोरिया की तरफ से सुबह तकरीबन 4 बजे कोरियाई प्रायद्वीप और चीन के मध्य स्थित यलो सी में 4 क्रूज मिसाइल दागी गईं थी.

जापानी PM ने कहा अधिकारी रहें अलर्ट

जापानी PM फुमियो किशिदा ने अधिकारियों को इस सन्दर्भ में पर्याप्त जानकारी जुटाकर उन्हें बताने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि जहाज, विमान और अन्य संपत्तियों की सुरक्षा अधिकारीयों को सुनिश्चित करना चाहिए. साथ ही हर आपातकालीन स्थिति के लिए तैयारी रहने को भी कहा है.

क्यों हो रहा मिसाइल परीक्षण

हाल ही में USA और दक्षिण कोरिया के मध्य दोनों सेनाओं के बीच हथियारों की तैनाती को लेकर बातचीत हुई थी. इसको लेकर उत्तर कोरिया ने विरोध जताते हुए एक मिसाइल टेस्ट किया था. साथ ही उसने चेताया था कि इस क्षेत्र में अमेरिका की न्यूक्लिअर सबमरीन के रहने से उत्तर कोरिया को अपनी सुरक्षा के लिए मिसाइल परिक्षण करते रहना होगा.

विधायक को करंट, स्वतंत्रता सेनानी की पत्नी को जिंदा जलाया… संसद में बवाल मणिपुर का वही हाल