नई दिल्ली : इजरायल और हमास के बीच गाजा संघर्ष विराम समझौता काफी उतार-चढ़ाव के बाद संघर्ष विराम हुआ। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने खुद इसकी घोषणा की थी। इसके बाद हमास ने बंधकों को भी छोड़ दिया है। स्थानीय समयानुसार सुबह करीब 8.30 बजे संघर्ष विराम लागू होने से ठीक एक घंटे पहले उन्होंने एक बयान में चेतावनी दोहराई थी। अब सवाल यह उठ रहा है कि गाजा में युद्ध विराम के बाद क्या वहां के लोगों को उनकी जमीन मिल जाएगी ? इस बीच iTV नेटवर्क ने इस मुद्दे पर एक सर्वे किया है। आइए जानते हैं सर्वे के नतीजे…
1- गाजा में युद्धविराम किसकी वजह से हुआ?
डोनाल्ड ट्रम्प 12.00%
जो बिडेन 29.00%
कतर के पीएम 49.00%
कह नहीं सकते 12.00%
2- गाजा में युद्ध विराम के बाद क्या वहां के लोगों को उनकी जमीन मिल जाएगी ?
हां 64.00%
नहीं 33.00%
कह नहीं सकते 03.00%
3- गाजा से हमास को क्यों नहीं खत्म कर पाया इजरायल, IDF की रणनीति फेल कैसे हुई ?
सुरंगों में छिपे हमास लड़ाके 22.00%
आम लोगों में घुल-मिल गया हमास 42.00%
हमलों के लिए तैयार था हमास 35.00%
4- गाजा का पुनर्निर्माण मिश्र, कतर और संयुक्त राष्ट्र की देखरेख में होगा, लेकिन गाजा को चलाएगा कौन?
हमास 18.00%
फलस्तीन प्राधिकरण 26.00%
कतर से अस्थायी प्रशासन 46.00%
कह नहीं सकते 14.00%