Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • Donald Trump Attacked: राष्ट्रपति बाइडेन ने ट्रंप से की बात, बुलाई इमरजेंसी मीटिंग

Donald Trump Attacked: राष्ट्रपति बाइडेन ने ट्रंप से की बात, बुलाई इमरजेंसी मीटिंग

नई दिल्ली: पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हमला हुआ है. पेंसिल्वेनिया के बटलर शहर में चुनावी रैली के दौरान ट्रंप पर फायरिंग हुई. गोली उनके दाएं कान को छूकर निकल गई, हालांकि वो सुरक्षित हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ट्रंप को अस्पताल से छुट्‌टी भी मिल चुकी है. यह घटना भारतीय समयानुसार आज (रविवार) […]

(जो बाइडेन-राष्ट्रपति ट्रंप)
inkhbar News
  • Last Updated: July 14, 2024 11:25:15 IST

नई दिल्ली: पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हमला हुआ है. पेंसिल्वेनिया के बटलर शहर में चुनावी रैली के दौरान ट्रंप पर फायरिंग हुई. गोली उनके दाएं कान को छूकर निकल गई, हालांकि वो सुरक्षित हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ट्रंप को अस्पताल से छुट्‌टी भी मिल चुकी है. यह घटना भारतीय समयानुसार आज (रविवार) सुबह 4 बजे की है. उस वक्त अमेरिका में शनिवार की शाम के करीब 6.30 बज रहे थे.

बाइडेन ने ट्रंप को फोन किया

घटना के करीब 4 घंटे बाद राष्ट्रपति जो बाइडेन ने पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से फोन पर बात की है. व्हाइट हाउस एक अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रपति बाइडेन ने ट्रंप के साथ ही पेंसिल्वेनिया के गवर्नर जोश शपिरो से भी बात की है.

इमरजेंसी मीटिंग बुलाई गई

व्हाइट हाउस के अधिकारियों ने यह भी बताया कि राष्ट्रपति बाइडेन वाशिंगटन डीसी गए थे. वे आज ही वहां लौट रहे हैं. राजधानी लौटने के बाद राष्ट्रपति होमलैंड सिक्योरिटी और लॉ एनफोर्समेंट एजेंसी के अधिकारियों संग अहम बैठक करेंगे. उधर, पेंसिल्वेनिया पुलिस ने बताया है कि करीब 400 फीट दूर मौजूद बिल्डिंग से ट्रंप पर फायरिंग की गई है. पुलिस ने बताया कि संदिग्ध शूटर को मार गिराया गया है. हमलावर की उम्र करीब 20 साल थी. फिलहाल अभी तक हमले के मकसद की जानकारी नहीं मिल पाई है.

यह भी पढ़ें-

“मैं बहुत चिंतित हूं” डोनाल्ड ट्रंप पर हुए हमले पर PM मोदी ने जताया दुख