Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • Donald Trump In NBA Mumbai: मुंबई में पहली बार आयोजित होगा एनबीए बास्केटबॉल, देखने आ सकते हैं अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और पीएम नरेंद्र मोदी

Donald Trump In NBA Mumbai: मुंबई में पहली बार आयोजित होगा एनबीए बास्केटबॉल, देखने आ सकते हैं अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और पीएम नरेंद्र मोदी

Donald Trump In NBA Mumbai: यूएस राष्ट्रेपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने संबोधन के दौरान भारत आने की इच्छा व्यक्त की है. दरअसल मुंबई में पहली बार आयोजित होगा एनबीए बास्केटबॉल का आयोजन किया जा रहा है. संबोधन के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम नरेंद्र मोदी से सवाल पूछते हुए कहा, क्या मैं इसके लिए आमंत्रित हूं? अगर आप बुलाएंगे तो मैं आ सकता हूं, सावधान रहें, मैं आ सकता हूं.

India to have first NBA basketball next week President Trump
inkhbar News
  • Last Updated: September 23, 2019 11:26:24 IST

ह्यूस्टन. Donald Trump In NBA Mumbai: ह्यूस्टन में आयोजित हाउडी मोदी कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी ने यूएस राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ मंच साझा किया. दोनों नेताओं ने एक दूसरे से गर्मजोशी से मुलाकात की और मंच साझा किया. यूएस के टेक्सास में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एनआरजी स्टेडियम में 50 हजार से अधिक लोगों को संबोधित करते हुए कहा भारत आने की बात कही.

ट्रंप ने कहा कि जल्‍द ही भारत में एनबीए बास्‍केटबॉल होने जा रहा है. अगले महीने मुंबई में लोग पहला एनबीए (NBA) मैच देखने के लिए जुटेंगे. अगर पीएम नरेंद्र मोदी मुझे इस इवेंट के लिए आमंत्रित करेंगे तो मैं भारत आ सकता हूं. सावधान रहो, मैं आ सकता हूं.

इस महीने की शुरुआत में, नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन ने कहा कि 70 से अधिक स्कूलों के 3,000 छात्रों को भारत में पहली बार एनबीए गेम के लिए निमंत्रण दिया जाएगा, जो अक्टूबर में मुंबई में खेला जाएगा. 

 ट्रम्प, ने 50,000 से अधिक भारतीय-अमेरिकियों के लिए NRG स्टेडियम में बोलते हुए कहा कि यूएस यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि भारतीयों की दुनिया में बेहतरीन वस्तुओं तक पहुंच हो. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने रविवार को घोषणा की कि जल्द ही भारतीयों को एनबीए बास्‍केटबॉल का एक्‍सेस मिलेगा.

ट्रम्प ने कहा बहुत जल्द, भारत में एक अन्य विश्वस्तरीय अमेरिकी उत्पाद एनबीए बास्केटबॉल का उपयोग होगा. वाह, अच्छा लग रहा है. अगले हफ्ते, हजारों लोग भारत में पहली बार, एनबीए बास्केटबॉल खेल देखने के लिए मुंबई में इकट्ठा होंगे.

President Sonia Gandhi Ex PM Manmohan Singh Visits P Chidambram: तिहाड़ जेल में बंद पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम से मिलने पहुंचे पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी

Howdy Modi NRG Stadium Houston Donald Trump Speech: ह्यूस्टन में हाउडी मोदी कार्यक्रम में डोनाल्ड ट्रंप बोले- भारत-अमेरिका दोनों देश बाहरी घुसपैठियों के खिलाफ

Tags