Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • ‘डोनाल्ड ट्रंप मेरे वालिद’, राष्ट्रपति बनते ही पाकिस्तान में मिली ट्रंप की ‘असली’ औलाद

‘डोनाल्ड ट्रंप मेरे वालिद’, राष्ट्रपति बनते ही पाकिस्तान में मिली ट्रंप की ‘असली’ औलाद

नई दिल्लीः  डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव जीत लिया है, लेकिन इसके ठीक बाद पाकिस्तान से एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक लड़की ने दावा किया है कि वह डोनाल्ड ट्रंप की बेटी है। वीडियो में सुना जा सकता है कि वह इस बात पर जोर दे रही है कि डोनाल्ड ट्रंप उसके […]

Girl Claim Herself Trump Daughter
inkhbar News
  • Last Updated: November 7, 2024 08:08:39 IST

नई दिल्लीः  डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव जीत लिया है, लेकिन इसके ठीक बाद पाकिस्तान से एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक लड़की ने दावा किया है कि वह डोनाल्ड ट्रंप की बेटी है। वीडियो में सुना जा सकता है कि वह इस बात पर जोर दे रही है कि डोनाल्ड ट्रंप उसके पिता हैं और वह यह बात सभी को बताना चाहती है।

पाकिस्तान अनटोल्ड के मुताबिक, डोनाल्ड ट्रंप की असली औलाद होने का दावा करने वाली इस लड़की ने पाकिस्तानी मीडिया के सामने यह बात कही है। अब इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि उसने ऐसा क्यों कहा, इसमें कितनी सच्चाई है और यह वीडियो कब का है।

डोनाल्ड ट्रंप ‘मेरे पिता’ हैं

वीडियो में साफ सुना जा सकता है कि यह पाकिस्तानी लड़की कह रही है कि मैं डोनाल्ड ट्रंप की असली औलाद हूं और मैं मुस्लिम हूं। जब अंग्रेज यहां आते हैं तो उसे देखकर हैरान हो जाते हैं और सोचते हैं कि यह लड़की पाकिस्तान में क्या कर रही है। डोनाल्ड ट्रंप हमेशा मेरी मां से कहते थे कि तुम बहुत लापरवाह हो और मेरी बेटी का ख्याल नहीं रख सकती। इस बीच लड़की ने कई बार डोनाल्ड ट्रंप को ‘मेरे पिता’ कहा।

माता-पिता में झगड़ा हुआ 

लड़की ने यह भी कहा कि मुझे इस्लाम पसंद है और मैं शांति पसंद करती हूं। मेरी मां इवाना मेरी परवाह नहीं करती थी और मेरे पिता बहुत सख्त और गंभीर व्यक्ति हैं। उसने बताया कि जब मेरे माता-पिता में झगड़ा हुआ तो मैं बहुत दुखी हुई थी। जब लड़की से पूछा गया कि वह कहां जाना चाहती है तो उसने कहा कि मैं अपने पिता के पास वापस जाना चाहती हूं। लड़की अंग्रेजी में बात भी करती नजर आ रही है।

कई लड़कियों से रहे ट्रंप के रिश्ते

डोनाल्ड ट्रंप की निजी जिंदगी की बात करें तो उनकी तीन पत्नियां इवाना, मार्ला मेपल्स और मेलानिया हैं। इनसे उनके पांच बच्चे हैं। उनकी कई गर्लफ्रेंड भी रहीं। मॉडल कायली बेक्स, एलिसन जियानिनी और कारा यंग के साथ उनके रिश्ते चर्चा में रहे। खास बात यह है कि ट्रंप अपनी आधी उम्र की लड़कियों को डेट करते थे। 26 साल की मॉडल रोवेन ब्रेवर लेन और ग्रैबिएला सबातिनी के साथ भी उनके रिश्ते चर्चा में रहे।

Also Read- राहुल गांधी की भारतीय नागरिकता को लेकर विवाद, CBI ने शुरू की जांच

बुजुर्ग चाचा की यमराज से दोस्ती पक्की, कर दिखाया कुछ ऐसा, देखकर उड़ जाएंगे होश