Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • एक औरत के चक्कर में डोनाल्ड ट्रंप को 7.5 अरब डॉलर का हुआ नुकसान! जानें वजह

एक औरत के चक्कर में डोनाल्ड ट्रंप को 7.5 अरब डॉलर का हुआ नुकसान! जानें वजह

रिपोर्ट्स की मानें तो केवल 10 मिनट में $TRUMP मीम कॉइन की कीमत में 7.5 बिलियन डॉलर की गिरावट आई थी. बताया जा रहा है कि ऐसा मेलानिया ट्रंप के $MELANIA मीम कॉइन की वजह से हुआ.

Donald Trumph
inkhbar News
  • Last Updated: January 20, 2025 20:08:05 IST

नई दिल्ली: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पत्नी मेलानिया ट्रंप ने हाल ही में अपना खुद का मीम कॉइन $MELANIA लॉन्च किया है, जिससे ट्रंप के मीम कॉइन $TRUMP की कीमत में काफी गिरावट आई है।

$MELANIA का प्रभाव

मेलानिया ट्रंप ने 19 जनवरी 2025 को $MELANIA कॉइन को लॉन्च किया। इस नए कॉइन ने बाजार में आते ही 24,000 फीसदी की जबरदस्त बढ़ोतरी दर्ज की और इसकी कीमत 13 डॉलर तक पहुंच गई। साथ ही, इसका मार्केट कैप 13 बिलियन डॉलर से भी ज्यादा हो गया। मेलानिया ने सोशल मीडिया पर इस कॉइन के लॉन्च की घोषणा की और लोगों से इसे खरीदने की अपील की।

$TRUMP की कीमत में गिरावट

डोनाल्ड ट्रंप का मीम कॉइन $TRUMP भी पहले बहुत चर्चा में रहा था। इसके लॉन्च के बाद इसकी कीमत में पहले दिन ही 300 फीसदी का उछाल आया और इसका मार्केट कैप 14 बिलियन डॉलर तक पहुंच गया था। लेकिन जैसे ही मेलानिया ने अपना नया कॉइन लॉन्च किया, $TRUMP की कीमत में अचानक लगभग 50 फीसदी की गिरावट आ गई।

7.5 बिलियन डॉलर का नुकसान

रिपोर्ट्स के अनुसार, केवल 10 मिनट में $TRUMP कॉइन की कीमत में 7.5 बिलियन डॉलर का नुकसान हुआ। ऐसा इसलिए हुआ, क्योंकि मेलानिया के नए कॉइन के लॉन्च होते ही निवेशक अपनी पुरानी होल्डिंग्स बेचकर $MELANIA कॉइन में निवेश करने लगे, जिससे $TRUMP कॉइन की कीमत गिर गई।

क्रिप्टोकरेंसी में सावधानी रखें

क्रिप्टोकरेंसी बाजार में उतार-चढ़ाव स्वाभाविक होता है और नई क्रिप्टोकरेंसी के लॉन्च होने से पुराने कॉइनों पर असर पड़ सकता है। विशेषज्ञों का कहना है कि $MELANIA की बढ़ती लोकप्रियता और डिमांड के कारण $TRUMP कॉइन को और भी नुकसान हो सकता है।

मेलानिया का संदेश

मेलानिया ट्रंप ने अपने नए मीम कॉइन के बारे में कहा था, “यह सिर्फ एक मजेदार पहल नहीं है, बल्कि मेरे समर्थकों के लिए एक नया मौका भी है। मैं चाहती हूं कि लोग इस क्रिप्टोकरेंसी का हिस्सा बनें और इसे अपनाएं।” उनके इस संदेश ने उनके समर्थकों को $MELANIA कॉइन खरीदने के लिए प्रेरित किया और इसकी कीमत में तेज़ी से उछाल आया।

Read Also: जवान लड़की देखते ही कपड़े उतारने लगी 40 मुस्लिमों की भीड़, ठहाके मार-मारकर सबने किया छात्रा का बलात्कार