Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जीत के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने ली रॉयल एंट्री, देखें वीडियो

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जीत के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने ली रॉयल एंट्री, देखें वीडियो

नई दिल्ली: डोनाल्ड ट्रंप ने 2024 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल की है। उन्होंने अपनी प्रतिद्वंद्वी कमला हैरिस को हराकर जीत के लिए जरूरी 270 इलेक्टोरल वोटों का आंकड़ा पार किया। बता दें ट्रंप इससे पहले 2016 में राष्ट्रपति बने थे, लेकिन 2020 के चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। […]

Donald Trump
inkhbar News
  • Last Updated: November 6, 2024 18:30:40 IST

नई दिल्ली: डोनाल्ड ट्रंप ने 2024 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल की है। उन्होंने अपनी प्रतिद्वंद्वी कमला हैरिस को हराकर जीत के लिए जरूरी 270 इलेक्टोरल वोटों का आंकड़ा पार किया। बता दें ट्रंप इससे पहले 2016 में राष्ट्रपति बने थे, लेकिन 2020 के चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। अब, 2024 में जीतकर वह फिर से अमेरिका के राष्ट्रपति बनने जा रहे हैं। डोनाल्ड ट्रंप यह एक ऐतिहासिक जीत मानी जा रही है.

डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद सोशल मीडिया पर लोग अलग-अलग तरीके से अपनी खुशी जाहिर कर रहे है. कुछ लोग डोनाल्ड ट्रंप की फोटो के ऊपर डांस वीडियो बना रहे है, तो कुछ वायरल रील के साथ उनकी तस्वीरें जोड़ रहे है. इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर कुछ लोग डोनाल्ड ट्रंप की जीत को भारत की जीत के साथ जोड़ते हुए, उसे भगवा रंग से जोड़ने लगे है. इससे देख कर आप भी है हंस-हंस कर लोट-पोट हो जाएंगे।

इस तस्वीर में देखा जा सकते है कि डोनाल्ड ट्रंप को हार पहनाकर उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं दी जा रही हैं.

इस वीडियो में डोनाल्ड ट्रंप राजा की तरह एंट्री लेते हुए दिखाई दे रहे हैं और अपनी जीत का जश्न मना रहे है. हालांकि इस वीडियो को एडिट किया गया है.

इसके अलावा सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर एक यूजर ट्रंप की जीत को भक्तों की जीत बताया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by FreakyMemer34 (@freakymemer34)

इस तस्वीर में ट्रंप भगवा रंग में नज़र आ रहे है और हाथ हिलाते हुए दिखाई दे रहे हैं. हालांकि इससे फोटोशॉप किया गया है.

इस वीडियो में ट्रंप डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें: अभिषेक बच्चन ने ऐश्वर्या के लुक्स को बताया प्लास्टिक, कह दिया कुछ ऐसा…वायरल वीडियो