Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • AMERICA : आज होगी डोनाल्ड ट्रंप की गिरफ्तारी? जानिए पूरा मामला

AMERICA : आज होगी डोनाल्ड ट्रंप की गिरफ्तारी? जानिए पूरा मामला

नई दिल्ली : अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते है. डोनाल्ड ट्रप पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही हैं. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रप ने हाल ही में दावा किया था कि पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स को 130,000 डॉलर के भुगतान की जांच के आरोप में मंगलवार यानी 21 मार्च […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: March 21, 2023 19:12:47 IST

नई दिल्ली : अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते है. डोनाल्ड ट्रप पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही हैं. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रप ने हाल ही में दावा किया था कि पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स को 130,000 डॉलर के भुगतान की जांच के आरोप में मंगलवार यानी 21 मार्च को गिरफ्तार किया जा सकता है. राष्ट्रपति ने कहा कि उन्हें मैनहट्टन जिला अटॉर्नी के दफ्तर से गुप्त सूचना मिली है कि उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता हैं. वहीं जब ये खबर सामने आई तो अमेरिका की वित्तीय राजधानी न्यूयॉर्क में ट्रंप समर्थक गिरफ्तारी को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे.

गलत तरीके से किया भुगतान

पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स ने मीडिया से 2016 में आकर कहा था कि 2006 में डोनाल्ड ट्रंप और उनके बीच अफेयर था. इसकी सूचना ट्रंप की टीम को लग गई जिसके बाद उनके वकील माइकल कोहेन ने स्टॉर्मी डेनियल्स को मुंह न खोलने के लिए 1 लाख 30 हजार डॉलर का भुगतान किया था. पोर्न स्टार को पैसे का भुगतान करना गलत नहीं था बल्कि यह जिस तरीके से किया गया था वे गलत था. डोनाल्ड ट्रंप के वकील ने पोर्न स्टार को गुपचुप तरीके से भुगतान किया था.

2017 में जांच हुई थी शुरू

पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स को किए गए भुगतान को इस तरह से दिखाया गया था कि डोनाल्ड ट्रंप की एक कंपनी की ओर से पेमेंट एक वकील को किया गया था. इस मामले की जांच तब शुरू हुई जब डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति थे. अभियोजकों का कहना है कि पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्र्रंप ने अपने व्यावसायिक रिकॉर्ड को गतल तरीके से पेश किया गया था जो अपराध है.

डेनियल्स ने लिखी थी किताब

पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स ने डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया था. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक डेनियल्स ने ट्रंप पर मुकदमा किया था. लेकिन उनका बाद में मुकदमा रद्द हो गया था. कोर्ट ने कहा कि स्टॉर्मी डेनियल्स ने जो पैसे मुकदमे के दौरान खर्च किए है वह ट्रंप को चुकाने होंगे. मुकदमा करने के बाद डेनियल्स ने एक किताब भी लिखी थी. इस किताब में डेनियल्स ने अपने अफेयर के बारे में खुलकर लिखा था.