Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा फैसला, जेडी वेंस को बनाया अपना उपराष्ट्रपति उम्मीदवार

डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा फैसला, जेडी वेंस को बनाया अपना उपराष्ट्रपति उम्मीदवार

नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने ओहायो के सीनेटर जेडी वेंस को अपना उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया है। पूर्व राष्ट्रपति ने सोमवार को ऐलान किया कि जेडी उनके उपराष्ट्रपति के उम्मीदवार रहेंगे। एक समय में ट्रंप के आलोचक और बाद में करीबी सहयोगी बने जेडी वेंस अब अमेरिकी चुनाव के […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: July 16, 2024 07:10:28 IST

नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने ओहायो के सीनेटर जेडी वेंस को अपना उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया है। पूर्व राष्ट्रपति ने सोमवार को ऐलान किया कि जेडी उनके उपराष्ट्रपति के उम्मीदवार रहेंगे। एक समय में ट्रंप के आलोचक और बाद में करीबी सहयोगी बने जेडी वेंस अब अमेरिकी चुनाव के उपराष्ट्रपति के उम्मीदवार हैं।

जेडी वेंस उपयुक्त उम्मीदवार

डोनाल्ड ट्रंप ने अपने ट्रूथ सोशल नेटवर्क पर एक पोस्ट के जरिए बताया कि लंबे विचार-विमर्श और विचार के बाद मैंने फैसला किया है कि संयुक्त राज्य अमेरिका के उपराष्ट्रपति का पद संभालने के लिए सबसे उपयुक्त व्यक्ति ओहियो के सीनेटर जेडी वेंस हैं। जेडी ने मरीन कॉर्प्स में हमारे देश की सेवा की है।

अमेरिकी श्रमिकों के लिए लड़ी लड़ाई 

ट्रंप ने लिखा है कि जेडी की किताब ‘हिलबिली एलीगी’एक प्रमुख बेस्ट सेलर और मूवी बन गई क्योंकि इसने हमारे देश के मेहनती पुरुषों और महिलाओं का समर्थन किया। जेडी का प्रौद्योगिकी और वित्त में एक बहुत ही सफल व्यावसायिक कैरियर रहा है। साथ ही उन्होंने पेंसिल्वेनिया, मिशिगन, विस्कॉन्सिन, ओहियो, मिनेसोटा और अमेरिकी श्रमिकों और किसानों के लिए शानदार तरीके से लड़ाई लड़ी हैं।