Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • लाहौर-कराची समेत पाकिस्तान के 5 शहरों में ड्रोन अटैक, कई लोगों के मरने की खबर, पाक बोला भारत ने इजराइली ड्रोन से किये हमले!

लाहौर-कराची समेत पाकिस्तान के 5 शहरों में ड्रोन अटैक, कई लोगों के मरने की खबर, पाक बोला भारत ने इजराइली ड्रोन से किये हमले!

पाकिस्तान के लाहौर-कराची के बाद अब गुजरांवाला, घोटकी और चक्रवाल में ड्रोन से हमला किया गया है। पाकिस्तानी सेना का दावा है कि इन 5 शहरों पर ड्रोन के जरिए हमले हुए हैं।

Lahore-Karachi Blast
inkhbar News
  • Last Updated: May 8, 2025 12:52:29 IST

नई दिल्ली। पाकिस्तान के लाहौर-कराची के बाद अब गुजरांवाला, घोटकी और चक्रवाल में ड्रोन से हमला किया गया है। पाकिस्तानी सेना का दावा है कि इन 5 शहरों पर ड्रोन के जरिए हमले हुए हैं। इस सीरियल धमाकों में कई लोगों के मारे जाने की खबर है। पाकिस्तान ने इस हमले के लिए भारत को जिम्मेदार ठहराया है।

पाक बोला भारत ने कराये ड्रोन हमले

पाक सेना के प्रवक्ता ने कहा कि सारे ड्रोन भारत के हैं। पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने इल्जाम लगाया है कि भारत ने उनके देश में इजराइली ड्रोन हेरोप से हमले किये. लेफ्टिनेंट चौधरी के मुताबिक लाहौर पर हुए हमले में पाकिस्तानी फौज के 4 जवान घायल हुए हैं, वहीं मियानों में एक शख्स मारा गया है. प्रवक्ता के मुताबिक लाहौर, रावलपिंडी, कराची समेत कई जगहों पर ड्रोन हमले हुए हैं.  पाकिस्तानी सेना 9 जगहों पर कम से कम 12 भारतीय ड्रोन को गिराने में सफल हुई है. बुधवार को भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद चौधरी की यह तीसरी प्रेस कांफ्रेंस थी.

पाकिस्तान में डर का माहौल

पूरे कराची में सायरन बज रहे हैं और कई जगहों को बंद कर दिया गया है। धमाकों के बाद कराची में फिर से अलर्ट घोषित किए जाने की खबरें हैं और स्थानीय लोगों में डर का माहौल बताया जा रहा है। दरअसल ये धमाके तब हुए हैं जब एक-दो घंटे पहले ही लाहौर में जोरदार धमाके हुए थे। लाहौर में एक के बाद एक तीन धमाके हुए। लेकिन कराची में एक धमाका हुआ है।

कई इलाकों को किया गया अलर्ट

खबर है कि पूरे कराची में सायरन बज रहे हैं और शहर के कई इलाकों को अलर्ट कर दिया गया है।  हालांकि पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि इलाके में सुरक्षा बल तैनात हैं और आम लोगों को नजदीक आने से रोका जा रहा है। धमाकों के बाद कराची में अलर्ट घोषित किए जाने की खबरें हैं और स्थानीय लोगों में डर का माहौल बताया जा रहा है।

 

Operation Sindoor के बाद भारत सरकार का बड़ा फैसला, 10 मई तक बंद रहेंगे 21 एयरपोर्ट, पंजाब पुलिस की छुट्टियां रद्द