Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • सीरिया की राजधानी दमिश्क के एयरपोर्ट पर इजरायल का हमला, रिपोर्ट में 11 ईरानी कमांडरों की मौत का खुलासा

सीरिया की राजधानी दमिश्क के एयरपोर्ट पर इजरायल का हमला, रिपोर्ट में 11 ईरानी कमांडरों की मौत का खुलासा

नई दिल्ली। सीरिया की राजधानी दमिश्क में हुए एक अटैक में ईरानी रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (आईआरजीसी) के 11 कमांडरों की मौत हो गई है। सऊदी मीडिया में दावा किया गया है कि गुरुवार शाम दमिश्क अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हुए हवाई हमले में आईआरजीसी के 11 लोगों की मौत हुई है। यह हमला तब हुआ […]

dasmik airport
inkhbar News
  • Last Updated: December 30, 2023 11:13:50 IST

नई दिल्ली। सीरिया की राजधानी दमिश्क में हुए एक अटैक में ईरानी रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (आईआरजीसी) के 11 कमांडरों की मौत हो गई है। सऊदी मीडिया में दावा किया गया है कि गुरुवार शाम दमिश्क अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हुए हवाई हमले में आईआरजीसी के 11 लोगों की मौत हुई है। यह हमला तब हुआ जब आईआरजीसी कमांडर अपने उच्च पदस्थ प्रतिनिधियों से मिलने के लिए एयरपोर्ट पर गए थे। सऊदी मीडिया चैनल अल-हदथ ने दावा किया कि पूर्वी सीरिया में रिवोल्यूशनरी गार्ड्स के कमांडर नूर राशिद भी हवाई हमले में घायल हुए हैं। वहीं ईरान ने इस रिपोर्ट को झूठ बताया है।

इरान ने बताया झूठा

आईआरजीसी के प्रवक्ता सरदार रमजान शरीफ ने शुक्रवार को उन सभी खबरों का खंडन किया, जिनमें कहा गया है कि दमिश्क अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हुए हवाई हमले में उसके 11 कमांडर मारे गए। उन्होंने आगे कहा कि ऐसे दावे निराधार हैं। दूसरी तरफ सीरियाई मीडिया ने गुरुवार शाम को ये भी दावा किया कि इजराइल ने दो अलग-अलग हवाई हमलों में दक्षिणी सीरिया और दमिश्क के पास साइटों को निशाना बनाया है। दावा किया गया कि हमलों के दौरान दमिश्क क्षेत्र में सीरियाई हवाई सुरक्षा सक्रिय कर दी गई।

हाल ही में हुई है ईरानी कमांडर की मौत

हाल ही में सीरिया में एक इजराइली हमले में ईरान के एक अनुभवी सैन्य सलाहकार सैयद रजी मोसावी की मौत हो गई थी। सैयद रजी की मौत पर ईरान ने काफी नाराजगी दिखाई है। इस सप्ताह की शुरुआत में ईरान ने कसम खाई थी कि इजराइल को आईआरजीसी कमांडर सैय्यद रजा मौसवी की हत्या की कीमत चुकानी पड़ेगी।
बता दें कि मौसवी को भी दमिश्क के पास ही एक हमले में मार दिया गया था।