Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • सिनवार की मौत से बौखलाए हिजबुल्लाह ने नेतन्याहू के घर पर किया अटैक, मुस्लिम देशों को अब तबाह कर देगा मोसाद

सिनवार की मौत से बौखलाए हिजबुल्लाह ने नेतन्याहू के घर पर किया अटैक, मुस्लिम देशों को अब तबाह कर देगा मोसाद

नई दिल्ली। हमास चीफ याह्या सिनवार को इजरायल ने मार गिराया, जिसके बाद हिजबुल्लाह बौखला गया। भड़के हिजबुल्लाह ने शनिवार को इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के घर पर ड्रोन से हमला किया। PMO ने ट्वीट पर इस घटना की पुष्टि की है। हालांकि गनीमत रही कि जब ड्रोन हमला हुआ तब नेतन्याहू और उनकी पत्नी […]

Hezbollah attacks Netanyahu's house
inkhbar News
  • Last Updated: October 19, 2024 14:01:49 IST

नई दिल्ली। हमास चीफ याह्या सिनवार को इजरायल ने मार गिराया, जिसके बाद हिजबुल्लाह बौखला गया। भड़के हिजबुल्लाह ने शनिवार को इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के घर पर ड्रोन से हमला किया। PMO ने ट्वीट पर इस घटना की पुष्टि की है। हालांकि गनीमत रही कि जब ड्रोन हमला हुआ तब नेतन्याहू और उनकी पत्नी सारा घर पर नहीं थे। इस घटना से बड़ा नुकसान नहीं हुआ है।

निजी घर पर हमला

इजराइली डिफेंस फोर्स यानी IDF ने कहा कि शनिवार को हिजबुल्लाह ने इजरायल पर 3 ड्रोन दागे हैं। इसमें से एक ड्रोन नेतन्याहू के निजी घर पर गिरा। तटीय शहर कैसरिया में प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का निजी आवास है। हिजबुल्लाह ने इसी पर हमला कर दिया। IDF ने इसे हिजबुल्लाह की बड़ी गलती बताया है।

खत्म नहीं हुआ है हमास

इससे पहले ईरान के सुप्रीम लीडर आयतुल्लाह अली ने हमास चीफ याह्या सिनवार की मौत अपनी प्रतिक्रिया दी। आयतुल्लाह अली खामेनेई ने कहा कि भले ही सिनवार की मौत हो गई हो लेकिन हमास अभी खत्म नहीं हुआ है। खामेनेई ने कहा कि सिनवार अपने शहीद दोस्तों के पास गए हैं। उनका जाना हमारे लिए दर्दनाक है लेकिन सिनवार की मौत के बाद भी हम फिलिस्तीन के लिए लड़ते रहेंगे।

 

नेतन्याहू के लिए श्राप बनेगा सिनवार, हमास की खुली- चेतावनी पीछे हटो वरना तबाही मचा देंगे