नई दिल्ली। अमेरिकी खुफिया एजेंसी FBI ने राष्ट्रपति जो बाइडेन के आवास पर छापेमारी की। एफबीआई ने बुधवार को अमेरिकी राष्ट्रपति के डेलावेयर में रेहोबोथ बीच पर स्थित आवास पर छापेमारी की। बताया जा रहा है कि छापेमारी के दौरान बाइडेन वहां मौजूद नहीं थे, हालांकि उन्होंने जांच में सहयोग करने की बात कही है।
बता दें कि पिछले हफ्ते भी एफबीआई ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के आवास की तलाशी ली थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बाइडेन के घर पर छापेमारी में एफबीआई ने 6 गोपनीय दस्तावेज बरामद किए थे। इसके साथ ही बाइडेन के कुछ हस्तलिखित नोट भी कब्जे में लिए गए थे।
बुधवार को हुए सर्च ऑपरेशन के बारे में बाइडेन के वकील ने कहा है कि हमने पहले भी एफबीआई को जांच करने के लिए कहा था। यह एक प्लांड सर्च हैं। इससे पहले वकील ने कहा था कि विलमिंगटन के आवास में एफबीआई को कुछ डॉक्यूमेंट्स मिले थे, लेकिन रोहोबोथ में उन्हे कुछ भी नहीं मिला।
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार