Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • अमेरिका में फिर हुई गोलबारी की घटना, अंधाधुंध फायरिंग में 2 की मौत 11 हुए घायल

अमेरिका में फिर हुई गोलबारी की घटना, अंधाधुंध फायरिंग में 2 की मौत 11 हुए घायल

नई दिल्ली। अमेरिका में गोलीबारी की घटनाएं कम नहीं हो रही हैं. अमेरिका के पिट्सबर्ग शहर में रविवार तड़के हुई गोलीबारी में दो लोगों की मौत हो गई और 11 अन्य घायल हो गए. पिट्सबर्ग पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि शहर के नॉर्थ साइड स्थित एक एयरबीएनबी प्रॉपर्टी में एक […]

america firing attack
inkhbar News
  • Last Updated: April 17, 2022 16:17:25 IST

नई दिल्ली। अमेरिका में गोलीबारी की घटनाएं कम नहीं हो रही हैं. अमेरिका के पिट्सबर्ग शहर में रविवार तड़के हुई गोलीबारी में दो लोगों की मौत हो गई और 11 अन्य घायल हो गए. पिट्सबर्ग पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि शहर के नॉर्थ साइड स्थित एक एयरबीएनबी प्रॉपर्टी में एक पार्टी के दौरान यह गोलीबारी हुई. अधिकारियों ने कहा कि अंदर 200 से अधिक लोग थे, जिनमें से कई कम उम्र के थे.

खिड़कियों से कूद कर भागे लोग

पुलिस ने कहा कि जब अधिकारी पहुंचे तो उन्होंने देखा कि लोग घटनास्थल से भाग रहे हैं और खिड़कियों से कूदकर भागने की कोशिश कर रहे हैं. कई लोगों को अस्पताल ले जाया गया. पुलिस ने बताया कि अस्पताल में दो किशोरियों की मौत हो गई. उसकी अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है.

पुलिस ने बताया कि अंदर 50 राउंड फायरिंग की गई और बाहर भी कई राउंड फायरिंग की गई. डब्ल्यूटीएई-टीवी ने बताया कि घटनास्थल से राइफल और पिस्तौल के साथ खाली गोले मिले हैं.
पुलिस आठ अलग-अलग अपराध स्थलों पर साक्ष्य की तलाश कर रही है जहां कुछ ब्लॉकों में गोलियां चलाई गई थीं. फिलहाल किसी संदिग्ध के बारे में कोई जानकारी नहीं है.

हाल ही में न्यूयॉर्क में हुई थी घटना

आपको बता दें कि अमेरिका में इस तरह की फायरिंग की यह पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी अंधाधुंध फायरिंग की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं. हाल ही में न्यूयॉर्क शहर के ब्रुकलिन में मेट्रो स्टेशन पर एक शख्स ने फायरिंग कर दी. इस हमले में 23 लोग घायल हुए थे, जिनमें से 10 को गोली लगी थी. न्यूयॉर्क पुलिस का कहना है कि फ्रैंक रॉबर्ट जेम्स ने ब्रुकलिन में एक मेट्रो ट्रेन पर हमला किया. वह ट्रेन में ही था और जब ट्रेन 36 स्ट्रीट स्टेशन के पर पहुंच रही थी. तो उसने दो स्मॉग बम गिराए और डिब्बे में धुआं भर जाने के बाद फायरिंग शुरू कर दी.

 

यह भी पढ़ें:

Delhi-NCR में बढ़े कोरोना के केस, अध्यापक-छात्र सब कोरोना की चपेट में, कहीं ये चौथी लहर का संकेत तो नहीं

IPL 2022 Playoff Matches: ईडन गार्डन्स में हो सकते हैं आईपीएल 2022 के प्लेऑफ मुकाबले, अहमदाबाद में होगा फाइनल