Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • अमेरिकी इतिहास में पहली बार इस तरह की नोट हुए जारी, बना रिकॉर्ड

अमेरिकी इतिहास में पहली बार इस तरह की नोट हुए जारी, बना रिकॉर्ड

नई दिल्ली: अमेरिका ने ऐसे डॉलर जारी किए हैं जिन पर दो महिलाओं के हस्‍ताक्षर हैं. 21वीं सदी में महिलाएं अपनी उजागर के लिए किसी की मोहताज नहीं हैं। आज के समय में महिलाएं अपनी उजागर के लिए किसी की मोहताज नहीं हैं. ऐसे ही एक खबर अमेरिका से सामने आई है जहां 2 महिलाओं […]

US currency
inkhbar News
  • Last Updated: December 13, 2022 15:05:41 IST

नई दिल्ली: अमेरिका ने ऐसे डॉलर जारी किए हैं जिन पर दो महिलाओं के हस्‍ताक्षर हैं. 21वीं सदी में महिलाएं अपनी उजागर के लिए किसी की मोहताज नहीं हैं।

आज के समय में महिलाएं अपनी उजागर के लिए किसी की मोहताज नहीं हैं. ऐसे ही एक खबर अमेरिका से सामने आई है जहां 2 महिलाओं के सिग्नेचर वाली नोट अमेरिका की करेंसी यानी डॉलर पर छपी है. अमेरिका के इतिहास में ऐसा प्रथम बार हुआ है. अमेरिका में दोनों महिलाएं बड़े पद पर हैं. उनमें से एक अमेरिका की कोषाध्यक्ष मैरिलिन मलेरबा हैं तो दूसरी वित्त मंत्री जेनेट येलेन हैं. बता दें कि अमेरिकी इतिहास में ऐसा प्रथम बार हुआ है जब किसी महिला ने वित्त मंत्री पद संभाला है।

वित्त मंत्री का बयान

वित्त मंत्री जेनेट येलेन ने कहा कि मुझसे पहले जो वित्त मंत्री थे उनके सिग्नेचर बहुत खराब थे. यहां तक की लोग उनकी साइन का बहुत मजाक उड़ाते थे. उन्‍होंने यह भी कहा कि गेथर को तो अपने साइन वैध दिखाने के लिए साइन को परिवर्तन करना पड़ा था. जेनेट ने कहा कि मैंने साइन करने के लिए अच्छी खासी प्रैक्टिस की है।

2023 की शुरुआत में आएंगे नोट

अमेरिका की वित्त मंत्री जेनेट येलेन ने कहा कि ये मेरे या करेंसी पर नए साइन का घटना नहीं है. ये हमारी अर्थव्‍यवस्‍था को अधिक मजबूत और समावेशी बनाएगा। अमेरिकी वित्त विभाग ने कहा कि ये नए नोट फेडरल रिजर्व के पास दिसंबर तक पहुंच जाएंगे। इसके साथ ही मार्केट में ये नोट 2023 की शुरुआत समय में आ जाएंगे।

ये जेंडर इक्वलिटी का है मैसेज

दरअसल, येलेन जो अमेरिकी फेडरल रिजर्व की अगुवाई करेंगी. वह इस पद पर जाने वाली पहली महिला होगी. अमेरिका में वित्त मंत्री ही यूएस ट्रेजरी का एक हेड होता है. भारत में जिस तरह RBI का गर्वनर होता है उसी प्रकार अमेरिका में यूएस ट्रेजरी का हेड होता है. फर्क केवल इतना होता है कि भारत में वित्त मंत्री RBI का मुखिया नहीं होता है लेकिन अमेरिका में दोनों विभाग एक ही के पास होता हैं।

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव