Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • रमीज रजा की बेइज्जती पर भड़के पाक के पूर्व PM, मुल्क की जनता से किया ये सवाल

रमीज रजा की बेइज्जती पर भड़के पाक के पूर्व PM, मुल्क की जनता से किया ये सवाल

नई दिल्ली: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में खलबली मची हुई है। पूरा पाकिस्तान दो हिस्सों में बंट गया है- पूर्व चेयरमैन रमीज राजा और वर्तमान चेयरमैन। आपको बता दें, बीते दिनों रमीज राजा का कार्यकाल खत्म होने से पहले ही पाकिस्तान सरकार ने अचानक उन्हें उनके पद से हटा दिया और सेठी को उस सीट पर […]

रमीज रजा की बेइज्जती पर भड़के पाक के पूर्व PM, मुल्क की जनता से किया ये सवाल
inkhbar News
  • Last Updated: December 28, 2022 12:09:23 IST

नई दिल्ली: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में खलबली मची हुई है। पूरा पाकिस्तान दो हिस्सों में बंट गया है- पूर्व चेयरमैन रमीज राजा और वर्तमान चेयरमैन। आपको बता दें, बीते दिनों रमीज राजा का कार्यकाल खत्म होने से पहले ही पाकिस्तान सरकार ने अचानक उन्हें उनके पद से हटा दिया और सेठी को उस सीट पर बैठा दिया था. ऐसे में रमीज पाकिस्तानी सरकार से भी नाराज हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने यह भी कहा कि कार्यालय में सेठी और उनके लोगों ने उन्हें अपना सामान भी नहीं लेने दिया।

बदसलूकी का आरोप

पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी रमीज राजा ने भी नए चेयरमेन पर बदसलूकी का आरोप लगाया। अब पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान रमीज राजा के अपमान पर भड़के हैं। उन्होंने सभी से एक सवाल किया।

रमीज राजा के साथ अन्याय हुआ

पीटीआई के अध्यक्ष इमरान खान ने पूछा कि पाकिस्तानी क्रिकेट का प्रबंधन करने के लिए किसके पास अधिक अनुभव है। कोई रमीज राजा जैसा, जिसने क्रिकेट के मैदान पर 20 से अधिक साल बिताए हैं, या कोई पाकिस्तान मुस्लिम लीग के पेशेवर पत्रकार नजम सेठी जैसा। इमरान खान फिलहाल राजनीति में व्यस्त हैं लेकिन इस दौरान भी वह रमीज राजा के समर्थन में आवाज उठाना नहीं भूले हैं। अपने लगातार 2 इंटरव्यू में उन्होंने इसे रमीज के साथ अन्याय बताया था।

 

क्या था बयान

 

पाकिस्तान क्रिकेट के मौजूदा अध्यक्ष रमीज ने BCCI सचिव जय शाह के बयान पर पलटवार करते समय जवाब दिया। शाह ने कहा था कि “भारतीय टीम पाकिस्तान में होने वाले आगामी एशियाई कप में हिस्सा नहीं लेगी। टूर्नामेंट पाकिस्तान की जगह किसी और जगह होगा, तभी भारतीय टीम वहां खेलेगी. भारतीय टीम पाकिस्तान में कोई मैच नहीं खेलेगी।” इस पर रमीज ने साफ किया कि “अगर भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं आती है तो उनकी टीम भी भारत जाकर वनडे वर्ल्ड कप नहीं खेलेगी.”

 

यह भी पढ़ें

 

मुल्तानी मिट्टी से धोएं बाल, एक ही बार में हो जाएंगे मुलायम व बेहद ख़ूबसूरत

Relationship: क्या है तलाक-ए-हसन? जानिए इस्लाम में कितने तरीके के होते हैं तलाक