Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • Pakistan prime minister: नवाज शरीफ बन सकते हैं पाकिस्तान के अगले प्रधानमंत्री, शहबाज शरीफ बोले…

Pakistan prime minister: नवाज शरीफ बन सकते हैं पाकिस्तान के अगले प्रधानमंत्री, शहबाज शरीफ बोले…

नई दिल्ली: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ 2019 से पाकिस्तान से बाहर लंदन में हैं. शरीफ भ्रष्टाचार के मामले में न्यायालय द्वारा दोषी करार दिए गए. इसके बाद जेल जाने के डर से नवाज देश छोड़कर भाग गए और अभी तक लन्दन में हैं. पाकिस्तान में वर्तमान प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने बताया कि नवाज […]

Pakistan prime minister
inkhbar News
  • Last Updated: July 31, 2023 13:47:06 IST

नई दिल्ली: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ 2019 से पाकिस्तान से बाहर लंदन में हैं. शरीफ भ्रष्टाचार के मामले में न्यायालय द्वारा दोषी करार दिए गए. इसके बाद जेल जाने के डर से नवाज देश छोड़कर भाग गए और अभी तक लन्दन में हैं. पाकिस्तान में वर्तमान प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने बताया कि नवाज कुछ हफ्तों में पाकिस्तान वापस लौट सकते हैं. आगे उन्होंने नवाज शरीफ के चुनाव लड़ने को लेकर भी बात की.

चुनाव लड़ सकते हैं नवाज

शहबाज के इस बयान से नवाज शरीफ के पाकिस्तान वापस आने और चुनाव लड़ने की अटकलें तेज हो गई है. इससे पहले भी पाकिस्तान सरकार में कानून मंत्री आजम नजीर तरार ने नवाज के चुनाव लड़ने के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि, नवाज शरीफ को कोर्ट ने आजीवन आयोग्य ठहराया था, उनकी अयोग्यता अब खत्म हो गई है. ऐसे में वो चुनाव लड़ सकते हैं. बता दें कि 2017 में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट के द्वारा प्रधानमंत्री पद के लिए आयोग्य ठहराया था. इसके बाद साल 2018 में पनामा पेपर्स के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने नवाज को दोषी ठहराते हुए चुनाव लड़ने पर रोक लगा दिया था.

प्रधानमंत्री बनने के सवाल पर क्या कहा

शहबाज शरीफ ने साफ कर दिया है कि यदि उनकी पार्टी पीएमएल-एन चुनाव जीत जाती है तो, नवाज शरीफ ही पाकिस्तान के अगले प्रधानमंत्री बनेंगे. उन्होंने बताया कि नेशनल असेंबली (एनए) के भंग होने का समय आ चूका है. इसकी अधिसूचना संसद के निचले सदन का कार्यकाल पूरा होने से पहले ही राष्ट्रपति आरिफ अल्वी को भेज दिया जाएगा. बता दें एनए का कार्यकाल 12 अगस्त को पूरा हो रहा है.

इमरान खान पर हमलावर हुए

शहबाज शरीफ ने इमरान पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए हमला बोला. इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद पूरे पाकिस्तान में जो दंगे हुए उसको पाकिस्तान के खिलाफ साजिश बताया. साथ ही इमरान को पाकिस्तान का सबसे भ्रष्ट नेता बताया.

मणिपुर वायरल वीडियो मामले पर SC में सुनवाई, चीफ जस्टिस चंद्रचूड़ बोले- यह अकेली घटना नहीं…