Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • भरी प्रेस कॉन्फ्रेंस में ट्रंप से भिड़े फ्रेंच राष्ट्रपति मैक्रों, अमेरिकी राष्ट्रपति का पकड़ लिया हाथ, आप ‘झूठ’ बोल रहे…

भरी प्रेस कॉन्फ्रेंस में ट्रंप से भिड़े फ्रेंच राष्ट्रपति मैक्रों, अमेरिकी राष्ट्रपति का पकड़ लिया हाथ, आप ‘झूठ’ बोल रहे…

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में डोनाल्ड ट्रंप कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि यूक्रेन को यूरोप ने जो भी पैसा दिया है, वो सब लोन के रूप में दिया है। सारा पैसा बाद में उन्हें वापस मिल जाएगा।

Macron-Trump and Zelensky
inkhbar News
  • Last Updated: February 25, 2025 20:07:38 IST

नई दिल्ली। रूस के खिलाफ युद्ध लड़ रहे यूक्रेन को आर्थिक मदद देने को लेकर फ्रांस और अमेरिका के राष्ट्रपति भिड़ गए हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, इस वीडियो में दोनों नेता यूक्रेन की फंडिंग को लेकर अलग-अलग दावे करते हुए नजर आ रहे हैं।

जानें पूरा मामला

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में डोनाल्ड ट्रंप कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि यूक्रेन को यूरोप ने जो भी पैसा दिया है, वो सब लोन के रूप में दिया है। सारा पैसा बाद में उन्हें वापस मिल जाएगा।

इस दौरान ट्रंप के दावे से फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों नाखुश नजर आए। उन्होंने ट्रंप का हाथ पकड़ लिया और मीडिया के सामने उन्हें करेक्ट करने लगे।

मैक्रों ने कहा कि अगर मैं फ्रैंक होकर कहूं तो अमेरिका ने जैसे लोन और ग्रांट के तौर पर यूक्रेन को पैसे दिए हैं, ठीक वैसे ही हमने भी पैसे दिए हैं। बता दें कि मैक्रों के इस जवाब से ट्रंप काफी असहज नजर आए।

ट्रंप का दावा अलग

बता दें कि ट्रंप का दावा है कि यूक्रेन को युद्ध के दौरान जितनी भी पैसा मिला है, उसनें 67 फीसदी पैसा अकेले अमेरिका ने दिया है। ट्रंप ने कहा कि ये सारा पैसा बाइडेन के कार्यकाल के दौरान दिया गया था। मालूम हो कि अमेरिकी राष्ट्रपति की कुर्सी संभालने के बाद ट्रंप ने यूक्रेन को दिए जाने वाले पैसे पर रोक लगा दी है।

यह भी पढ़ें-

ट्रंप ने जेलेंस्की से कर दी गद्दारी! यूक्रेन को लात मारकर अमेरिका ने मिलाया रूस से हाथ, गदगद पुतिन ने कर दिया बड़ा ऐलान

Tags