नई दिल्ली। रूस के खिलाफ युद्ध लड़ रहे यूक्रेन को आर्थिक मदद देने को लेकर फ्रांस और अमेरिका के राष्ट्रपति भिड़ गए हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, इस वीडियो में दोनों नेता यूक्रेन की फंडिंग को लेकर अलग-अलग दावे करते हुए नजर आ रहे हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में डोनाल्ड ट्रंप कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि यूक्रेन को यूरोप ने जो भी पैसा दिया है, वो सब लोन के रूप में दिया है। सारा पैसा बाद में उन्हें वापस मिल जाएगा।
इस दौरान ट्रंप के दावे से फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों नाखुश नजर आए। उन्होंने ट्रंप का हाथ पकड़ लिया और मीडिया के सामने उन्हें करेक्ट करने लगे।
I could watch French President Emmanuel Macron embarrassing Donald Trump all day long. pic.twitter.com/9CNO6yD2CO
— Neil Before Zod™ (@WaytowichNeil) February 24, 2025
मैक्रों ने कहा कि अगर मैं फ्रैंक होकर कहूं तो अमेरिका ने जैसे लोन और ग्रांट के तौर पर यूक्रेन को पैसे दिए हैं, ठीक वैसे ही हमने भी पैसे दिए हैं। बता दें कि मैक्रों के इस जवाब से ट्रंप काफी असहज नजर आए।
बता दें कि ट्रंप का दावा है कि यूक्रेन को युद्ध के दौरान जितनी भी पैसा मिला है, उसनें 67 फीसदी पैसा अकेले अमेरिका ने दिया है। ट्रंप ने कहा कि ये सारा पैसा बाइडेन के कार्यकाल के दौरान दिया गया था। मालूम हो कि अमेरिकी राष्ट्रपति की कुर्सी संभालने के बाद ट्रंप ने यूक्रेन को दिए जाने वाले पैसे पर रोक लगा दी है।