Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • ग्रिल्ड चिकन, आइसक्रीम, लॉबस्टर रोल…डोनाल्ड ट्रंप के शपथ लेने के बाद मेहमानों को मिलेगी शानदार दावत, जानें menu में क्या-क्या

ग्रिल्ड चिकन, आइसक्रीम, लॉबस्टर रोल…डोनाल्ड ट्रंप के शपथ लेने के बाद मेहमानों को मिलेगी शानदार दावत, जानें menu में क्या-क्या

डोनाल्ड ट्रंप सोमवार, 20 जनवरी को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने जा रहे हैं। बता दें शपथ ग्रहण समारोह के बाद पारंपरिक इनॉगरल लंच का आयोजन होगा। डोनाल्ड ट्रंप के इस बार के इनॉगरल लंच में तीन कोर्स मील शामिल होगा। इनॉगरल लंच की परंपरा 1897 में शुरू हुई थी.

Menu of donald trump inauguration lunch , america
inkhbar News
  • Last Updated: January 20, 2025 14:43:38 IST

नई दिल्ली: डोनाल्ड ट्रंप सोमवार, 20 जनवरी को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने जा रहे हैं। बता दें शपथ ग्रहण समारोह के बाद पारंपरिक इनॉगरल लंच का आयोजन होगा। यह लंच अमेरिका की लोकतांत्रिक परंपराओं का प्रतीक माना जाता है, जहां राष्ट्रपति और बाकी मेहमान तरह- तरह के व्यंजनों का आनंद लेते हैं।

इनॉगरल लंच का इतिहास

इनॉगरल लंच की परंपरा 1897 में शुरू हुई, जब राष्ट्रपति विलियम मैककिनले के शपथ ग्रहण के बाद सीनेट कमेटी ऑन अरेंजमेंट्स ने उनके लिए एक डिनर का आयोजन किया था। 1953 से इस आयोजन की जिम्मेदारी ज्वाइंट कांग्रेसनल कमेटी निभा रही है। लंच का मेन्यू आमतौर पर राष्ट्रपति के व्यक्तित्व, देश के विभिन्न क्षेत्रों या उनकी पसंद के व्यंजनों को दर्शाता है।

Lunch with President Trump

क्या होगा लंच का मेन्यू

डोनाल्ड ट्रंप के इस बार के इनॉगरल लंच में तीन कोर्स मील शामिल होगा। मेन्यू में एक सीफूड डिश, एक मीट डिश और मिठाई शामिल होगी। मेहमानों को लॉबस्टर रोल, ग्रिल्ड चिकन, क्रीम पनीर और काजू, ग्रेवील सूप, बारबेक्यू सेवन हिल्स एंगस बीफ और चॉकलेट चिप कुकीज परोसे जाने की उम्मीद है। इन व्यंजनों का चयन पारंपरिक और आधुनिक स्वादों को ध्यान में रखकर किया गया है।

बता दें 2017 में डोनाल्ड ट्रंप के पिछले इनॉगरल लंच में 200 मेहमानों ने तीन कोर्स मील का आनंद लिया था। इसमें मेन लॉबस्टर और गल्फ श्रिम्प से बने एपेटाइजर, बारबेक्यू सेवन हिल्स एंगस बीफ, पोटैटो ग्रेटिन और डार्क चॉकलेट जैसी डिशेज शामिल थीं। वहीं इस बार भी यह आयोजन खास होगा।

ये भी पढ़ें: मानहानि मामले में Rahul Gandhi को सुप्रीम कोर्ट से मिली बड़ी राहत, ट्रायल कोर्ट की कार्यवाही पर लगी अंतरिम रोक