Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • Thailand news: थाईलैंड की पटाखा फैक्ट्री में भीषण धमाका, 23 लोगों की मौत

Thailand news: थाईलैंड की पटाखा फैक्ट्री में भीषण धमाका, 23 लोगों की मौत

नई दिल्ली। मध्य थाईलैंड (Thailand) में एक पटाखा फैक्ट्री (Fireworks Factory) में बुधवार को हुए एक भीषण विस्फोट (Explosion) में कम से कम 23 लोगों की मौत (At least 15 dead ) हो गई है। एक बचावकर्मी ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि इस हादसे में कई लोगों की जानें गईं हैं। खबरों के […]

Thailand Fireworks Factory Explosion Kills 23 People
inkhbar News
  • Last Updated: January 18, 2024 07:56:51 IST

नई दिल्ली। मध्य थाईलैंड (Thailand) में एक पटाखा फैक्ट्री (Fireworks Factory) में बुधवार को हुए एक भीषण विस्फोट (Explosion) में कम से कम 23 लोगों की मौत (At least 15 dead ) हो गई है। एक बचावकर्मी ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि इस हादसे में कई लोगों की जानें गईं हैं। खबरों के मुताबिक धमाके में लगभग 23 लोगों की मौत हो गई। थाईलैंड के मध्य सुफान बुरी प्रांत (Suphan Buri Province) में स्थानीय बचाव कर्मियों ने जो तस्वीरें ऑनलाइन साझा की हैं उनमें विस्फोट की जगह को एकदम तबाह दिखाया गया है। वहीं स्थानीय मीडिया ने मरने वालों की अलग-अलग संख्या बताई है, जो लगभग 23 है।

क्या है वजह?

स्थानीय बचावकर्मियों के अनुसार हादसे की जगह एक खाली चावल के खेत में है और पूरे इलाके में इमारत का मलबा तथा शरीर के अंग फैले हुए हैं। इस हादसे का कारण तुरंत साफ नहीं हो सका है। लेकिन फरवरी में पड़ने वाले चीनी नव वर्ष से एक महीने से भी कम समय पहले ये हुआ है। माना जा रहा है कि इसका पटाखों के निर्माण से संबंध है, क्योंकि उस समय आतिशबाजी की मांग बहुत अधिक होती है।

सात लोग घायल

बैंकॉक से करीब 120 किमी. उत्तर में सुफान बुरी की एक फैक्ट्री में हुए विस्फोट की सूचना स्थानीय समयानुसार दोपहर करीब 3.30 बजे दी गई। इस दुर्घटना में करीब सात लोग घायल हो गए और उनको पास के एक अस्पताल में ले जाया गया। रेस्क्यू के काम में लगे लोगों के अनुसार आग पर काबू पा लिया गया है।