Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • Hamas Chief Murder: इजरायल के साथ खड़ा हुआ अमेरिका, कहा- ईरान ने पलटवार किया तो…

Hamas Chief Murder: इजरायल के साथ खड़ा हुआ अमेरिका, कहा- ईरान ने पलटवार किया तो…

नई दिल्ली: हमास चीफ इस्माइल हानिया ईरान के तेहरान में मारा गया है. हानिया का मरना इजरायल के लिए बड़ी सफलता है. पिछले साल 7 अक्टूबर को 1200 इजरायली नागरिकों की मौत के बाद से ही इजरायल इसके पीछे पड़ा हुआ था. हानिया को ईरान में मार गिराया गया है. इस घटना के बाद ईरान […]

(America-Israel)
inkhbar News
  • Last Updated: July 31, 2024 21:33:31 IST

नई दिल्ली: हमास चीफ इस्माइल हानिया ईरान के तेहरान में मारा गया है. हानिया का मरना इजरायल के लिए बड़ी सफलता है. पिछले साल 7 अक्टूबर को 1200 इजरायली नागरिकों की मौत के बाद से ही इजरायल इसके पीछे पड़ा हुआ था. हानिया को ईरान में मार गिराया गया है. इस घटना के बाद ईरान ने इजरायल को पलटवार की धमकी दी है. इस बीच इजरायल को अमेरिका का साथ मिल गया है. अमेरिका ने कहा है कि अगर ईरान पलटवार करता है तो अमेरिका इजरायल का साथ देगा.

खामेनेई ने घर पर बुलाई इमरजेंसी मीटिंग

वहीं हमास चीफ की मौत के बाद ईरान सुप्रीम लीडर अयातुल्ला खामेनेई के घर पर इमरजेंसी बैठक बुलाई है. सिक्योरिटी काउंसिल की इमरजेंसी बैठक बेहद गंभीर परिस्थितियों में होती है. बैठक में ईरान के कुद्स कमांडर भी शामिल हुए हैं. बता दें कि इस्माइल हानिया मंगलवार को अयातुल्ला खामेनेई के घर उससे मिलने पहुंचा था और बुधवार को उसकी हत्या हो जाती है। इस घटना के बाद ईरान में वहां के बड़े नेताओं की सिक्योरिटी को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं.

ये हत्या दुनिया के लिए अच्छा- इजरायली मंत्री

बता दें कि इजराइली हेरिटेज मिनिस्टर अमीचाई एलियाहु ने इस हत्या को दुनिया के लिए अच्छा बताया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि दुनिया से गंदगी दूर करने का ये अच्छा तरीका है. इस्माइल हानिया की मौत दुनिया को अच्छा बनाएगी. उधर, ईरान के प्रमुख नेताओं ने इजरायल को इस घटना की कीमत चुकाने की धमकी दी है.

यह भी पढ़ें-

नेतन्याहू को पछताना पड़ेगा…नए ईरानी राष्ट्रपति मसूद ने इजरायल को धमकाया