Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • नसरल्लाह के मरने पर खुश हुआ हमास नेता का बेटा, कहा-1400 सालों तक मुसलमानों ने मचाया कत्लेआम और अब..

नसरल्लाह के मरने पर खुश हुआ हमास नेता का बेटा, कहा-1400 सालों तक मुसलमानों ने मचाया कत्लेआम और अब..

नई दिल्ली। हमास के बाद अब इजरायली सेना लेबनान में हिजबुल्लाह आतंकियों पर काल बनकर टूट पड़ी है। इजरायल लगातार लेबनान पर बम बरसा रहा है। इसमें हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह समेत कई बड़े नेता मारे जा चुके हैं। कई देश इस कृत्य के लिए इजरायल की निंदा कर रहे हैं। इसी बीच हमास नेता […]

Israel- Lebanon
inkhbar News
  • Last Updated: October 1, 2024 14:51:11 IST

नई दिल्ली। हमास के बाद अब इजरायली सेना लेबनान में हिजबुल्लाह आतंकियों पर काल बनकर टूट पड़ी है। इजरायल लगातार लेबनान पर बम बरसा रहा है। इसमें हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह समेत कई बड़े नेता मारे जा चुके हैं। कई देश इस कृत्य के लिए इजरायल की निंदा कर रहे हैं। इसी बीच हमास नेता के बेटे ने इजरायल के हमले को सही ठहराया है। आतंकी संगठन हमास के को-फाउंडर शेख हसन का बेटा मोसाब हसन यूसुफ इजरायल के समर्थन में उतर आया है।

मुसलमानों ने बहाया खून

एक टीवी डिबेट के दौरान मोसाब ने कहा कि मुसलमान पिछले 1400 सालों से उसी की जमीन से यहूदियों लोगों का सफाया करने में लगा हुआ है। इजरायल को पूरा अधिकार है कि वह अपना बचाव करे। हिजबुल्लाह और हमास के खिलाफ इजरायल का जंग पूरी तरह से जायज है। हसन नसरल्लाह की मौत को मोसाब ने उसके लिए सजा बताया। मोसाब ने आगे कहा कि वह फिलिस्तीनी संघर्ष का गवाह रहा है। वहाँ पर लोग राजनीतिक और वित्तीय लाभ लेने के लिए बच्चों की बलि देते हैं। इजरायल की आलोचना पर मोसाब ने कहा कि जब इजरायल में खून बह रहा था तो हिजबुल्लाह के खिलाफ किसी ने एक्शन क्यों नहीं लिया।

लेबनान में घुसी इजरायली सेना

इधर IDF ने मंगलवार सुबह में बताया कि सोमवार रात में उन्होंने दक्षिणी लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकाने को बर्बाद करना शुरू कर दिया है। ख़ुफ़िया जानकारी के आधार पर इजरायल इस घटना को अंजाम दे रहा है।इजराइली एयर फोर्स की मदद से IDF सीमा के नजदीकी गांवों को अपने निशाने पर ले रही है। IDF ने हमले को लेकर जानकारी दी कि इसे लेकर उनकी सेना को हाल ही में ट्रेनिंग दी गई है। साल 2006 के बाद से यह पहली बार है जब इजरायली सेना लेबनान में घुसकर हमला कर रही है।

 

 

इजरायल के खिलाफ खड़ा होगा भारत! ईरान ने कह दी ऐसी बात कि मोदी पर फट पड़ेंगे नेतन्याहू