Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • हमास की इजरायली सेना को धमकी, खत्म की शांति से जुड़ी बातचीत

हमास की इजरायली सेना को धमकी, खत्म की शांति से जुड़ी बातचीत

नई दिल्ली। Israel hamas war: इजरायल और हमास के बीच जारी जंग को रोकने में दुनिया लगी है। इस बीच एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अब हमास ने युद्धविराम से जुड़ी बातचीत को खत्म करने का फैसला किया है। मिडिल ईस्ट आई के साथ बातचीत में हमास के करीबी सूत्र ने इजरायल […]

Israel-Hamas War
inkhbar News
  • Last Updated: May 29, 2024 13:51:25 IST

नई दिल्ली। Israel hamas war: इजरायल और हमास के बीच जारी जंग को रोकने में दुनिया लगी है। इस बीच एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अब हमास ने युद्धविराम से जुड़ी बातचीत को खत्म करने का फैसला किया है। मिडिल ईस्ट आई के साथ बातचीत में हमास के करीबी सूत्र ने इजरायल की तरफ से राफा में रविवार को नरसंहार के बाद अंतरराष्ट्रीय मध्यस्थों से कहा गया है कि हमास गाजा से जुड़े जंग को खत्म करने की बातचीत में अपनी भागीदारी खत्म कर रहा है।

शांति से जुड़ी बातचीत रोकी

हवाई हमले की वजह से कुछ फिलिस्तीनी जिंदा जल गए। इस अटैक से ठीक दो दिन पहले अंतरराष्ट्रीय न्यायलय ने इजरायल को राफा में अपने सैन्य अभियान को तत्काल रोकने का आदेश दिया था। रिपोर्ट के अनुसार हमास ने मध्यस्थों को सूचित किया था कि वो बातचीत में अपनी भागीदारी तब तक समाप्त कर रहा है, जब तक इजरायल राफा पर हमले करना नहीं रोक देता। राफा क्रॉसिंग गाजा में भोजन, दवा तथा अन्य चीजों की सप्लाई का महत्वपूर्ण एंट्री पॉइंट है।

इजरायल का हमास पर हमला

हमास की तरफ से किए गए हमले का जवाब देते हुए इजरायल ने सोमवार तड़के गाजा पर हमला किया है। गाजा के अधिकारियों का कहना है कि राफा में विस्थापित लोगों के एक शिविर पर इजरायली हमलों में करीब 35 लोग मारे गए हैं। इजरायल की सेना ने कहा कि उसने हमास के परिसर पर हमला किया, जिसमें 2 लोगों की जान चली गई है।

35 लोगों की मौत

गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि राफा में जहां इजरायल ने हमला किया है वहां विस्थापित लोगों के लिए एक कैंप लगा था। उन्होंने बताया कि इजरायली हवाई हमलों में कम से कम 35 फिलिस्तीनी मारे गए हैं तथा कई घायल हुई हैं। मरने वालों में महिलाएं तथा बच्चे भी शामिल हैं। वहीं, उत्तरी गाजा के जबालिया अल-नजल्ह इलाके में एक घर पर इजरायली हमले में लगभग 12 लोगों की मौत हो गई हैं।

 

Tags