Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • तहव्वुर राणा को भारत लाते ही फांसी पर लटकाओ! सर्वे में लोगों की मोदी सरकार से सीधी मांग

तहव्वुर राणा को भारत लाते ही फांसी पर लटकाओ! सर्वे में लोगों की मोदी सरकार से सीधी मांग

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जांच एजेंसी NIA और खुफिया एजेंसी RAW की एक जॉइंट टीम राणा को अमेरिका से लेकर आ रही है। आतंकी के प्रत्यर्पण की सभी कागजी कार्रवाई पूरी होने के बाद उसे अमेरिका से लाया जा रहा है। इस बीच iTV नेटवर्क ने तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण को लेकर एक सर्वे किया है। आइए जानते हैं सर्वे के नतीजे...

Tahawwur Rana
inkhbar News
  • Last Updated: April 9, 2025 20:48:29 IST

नई दिल्ली। 2008 मुंबई आतंकी हमले का दोषी तहव्वुर राणा भारत लाया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जांच एजेंसी NIA और खुफिया एजेंसी RAW की एक जॉइंट टीम राणा को अमेरिका से लेकर आ रही है। आतंकी के प्रत्यर्पण की सभी कागजी कार्रवाई पूरी होने के बाद उसे अमेरिका से लाया जा रहा है।

इस बीच iTV नेटवर्क ने तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण को लेकर एक सर्वे किया है। आइए जानते हैं सर्वे के नतीजे…

1- 26/11 के गुनहगार तहव्वुर राणा को भारत लाया जा रहा है, आपकी राय

फांसी दी जाए-74%
उम्र कैद की सजा हो- 22%
कह नहीं सकते- 4%

2- तहव्वुर राणा को भारत लाना मोदी सरकार की बड़ी जीत है?

हां- 89%

नहीं- 11%

कह नहीं सकते- 00%

3-तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण के बाद दूसरे देशों में छिपे भारत के दुश्मनों को देश लाने का रास्ता खुला है?

हां- 81%
नहीं- 13%
कह नहीं सकते- 6%

4- तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण के बाद 26/11 हमले पर पाकिस्तान बेनकाब हो जाएगा?

हां- 82%
नहीं- 9%
कह नहीं सकते- 9%

यह भी पढ़ें-

चीन का पलटवार, अमेरिका पर ठोका 84 फीसद टैरिफ, WTO से कहा संभाल सको तो संभाल लो!