Operation Sindoor: भारत द्वारा बुधवा देर रात पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों पर हुए हमले से पड़ोसी देश तिलमिलाया हुआ है। पाकिस्तान के प्रधानंत्री शहबाज शरीफ ने देश को संबोधित किया, जिसमें उन्होंने एयर स्ट्राइक की बात कबूल की। संसद में शहबाज ने कहा कि भारत कल रात पूरी तैयारी से आया हुआ था। भारत के 80 जेट्स ने पाकिस्तान के कई इलाकों में हमला किया
पाकिस्तानी पीएम शहबाज ने कहा कि कल रात हमारे दुश्मन ने रात के अंधेरे में हम पर कायराना हमला किया लेकिन अल्लाह की दुआ से हमारी सेना ने भी उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया। इस हमले में बच्चों समेत कई नागरिक मारे गए हैं। अल्लाह उन्हें बख्श दें और जन्नत में जगह मिले। पहलगाम में हुआ हमला दुर्भाग्यपूर्ण था लेकिन भारत ने जल्दबाजी में कार्रवाई की है।
पाकिस्तानियों के मनोरंजन की जिम्मेदारी वहां के पीएम पर!! pic.twitter.com/NUdObbLdxw
— Ankit Kumar Avasthi (@kaankit) May 7, 2025
भारत ने पीओके स्थित बहावलपुर, बाघ, मुरीदके, कोटली, गुलपुर , सियालकोट, भीमबेर, चकअमरु और मुजफ्फराबाद में हवाई हमले किए हैं। जैश ए मोहम्मद के 4, लश्कर ए तैयबा के 3 और हिज्बुल मुजाहिदीन के 2 आतंकी ठिकाने पर एयर स्ट्राइक किया गया है। भारत की तरफ से 24 मिसाइलें दागी गई है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पूरी रात जागकर इस ऑपरेशन को मॉनिटर करते रहे।
भारतीय सेना ने इस ऑपरेशन के बाद कहा है कि उन्होंने पाकिस्तान के सैन्य ठिकाने पर हमला नहीं किया है। भारत का उद्देश्य सिर्फ आतंकी ठिकाने को निशाना बनाना था। आपको बता दें कि 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था। इसमें पर्यटकों से धर्म पूछकर उनकी हत्या कर दी गई थी। इसमें 26 लोग मारे गए, जिसमें एक नेपाली व्यक्ति भी था।
ये भी पढ़ें-
ऑपरेशन सिंदूर और ऑपरेशन बंदर ने निकाली पाकिस्तान की हेकड़ी, जानें 23 और 21 मिनट का वो पूरा खेल…!
Operation Sindoor सिर्फ ट्रेलर, पिक्चर अभी बाकी है! पूर्व सेना प्रमुख ने दिए बड़े संकेत