Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • कुत्ते को खिला-खिलाकर मार डाला, हो गई सजा, अब जाना पड़ेगा जेल

कुत्ते को खिला-खिलाकर मार डाला, हो गई सजा, अब जाना पड़ेगा जेल

नई दिल्ली: न्यूजीलैंड से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक महिला को 2 महीने जेल की सजा मिली है. महिला पर आरोप है कि उसने अपने पालतू को बहुत ज्यादा खाना खिलाया, जिसकी वजह से उसका वजन बहुत बढ़ गया. इसके बाद कुत्ते की मोटापे से मौत हो गई. भारी वजन […]

(dog dies due to obesity)
inkhbar News
  • Last Updated: July 30, 2024 20:09:14 IST

नई दिल्ली: न्यूजीलैंड से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक महिला को 2 महीने जेल की सजा मिली है. महिला पर आरोप है कि उसने अपने पालतू को बहुत ज्यादा खाना खिलाया, जिसकी वजह से उसका वजन बहुत बढ़ गया. इसके बाद कुत्ते की मोटापे से मौत हो गई.

भारी वजन के साथ पुलिस को मिला था

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नुग्गी नाम के यह कुत्ता पुलिस को उस वक्त मिला था, जब ऑक्लैंड में पुलिस एक महिला के मकान की तलाशी ले रही थी. नुग्गी वहां पर कई कुत्तों के साथ में रहा था. लेकिन वो बाकी कुत्तों से काफी अलग दिख रहा था, क्योंकि उसका वजन बहुत ज्यादा था. उसे चलने में दिक्कत हो रही थी.

ज्यादा खाने से 54 किलो का हो गया था

पुलिस ने बताया कि आरोपी महिला कुत्ते को रोज 10 चिकन पीस खिलाती थी. ज्यादा खाने की वजह से कुत्ते का वजन 54 किलो हो गया था. उसकी ऐसी हालत देखकर पुलिस उसे महिला के घर से ले जाकर एक जानवरों की देखभाल करने वाली संस्था के हवाले कर दिया. इस दौरान कुछ ही दिनों बाद उसकी मौत हो जाती है.

यह भी पढ़ें-

न्यूजीलैंड के नए प्रधानमंत्री बने क्रिस्टोफर लक्सन, बोले-अर्थव्यवस्था सुधारने पर रहेगा जोर