Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • इटली में भारी बरसात से मची तबाही, 8 की मौत, हजारों को घर से निकाला

इटली में भारी बरसात से मची तबाही, 8 की मौत, हजारों को घर से निकाला

नई दिल्ली: इटली के उत्तरी एमिलिया रोमाग्ना में भारी बरसात से काफी तबाही मच गई है. इस कारण अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है. इतना ही नहीं हजारों लोगों को उनके घरों से निकाला गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये बाढ़ नॉर्थ इटलियन इलाके के एमिलिया रोमाग्ना में आई है. वहीं […]

Italy Flood
inkhbar News
  • Last Updated: May 18, 2023 08:35:30 IST

नई दिल्ली: इटली के उत्तरी एमिलिया रोमाग्ना में भारी बरसात से काफी तबाही मच गई है. इस कारण अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है. इतना ही नहीं हजारों लोगों को उनके घरों से निकाला गया है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये बाढ़ नॉर्थ इटलियन इलाके के एमिलिया रोमाग्ना में आई है. वहीं इस जगह से 5 हजार से अधिक लोगों को निकाला गया है. सरकार की तरफ से रेड अलर्ट जारी किया है. अगले कुछ दिनों में हालात और भी बदतर हो सकते हैं. वहीं अंदाजा लगाया जा रहा है कि अगले कुछ दिनों में अधिक बरसात होने की आशंका है.

14 नदियां ने अपने किनारों को किया पार

मिली जानकारी के मुताबिक 14 नदियों ने अपने किनारों को पार कर लिया है. साथ ही इस वजह से Cesena इलाके के कई लोग छतों पर रहने पर मजबूर हो गए हैं. इतना ही नहीं अब तक कई लोगों को रेस्क्यू भी किया जा चुका है और कई लोगों को अभी रेस्क्यू किया जाना बाकी है. बता दें कि 600 फायर फाइटर्स को इटली के अलग-अलग क्षेत्रों में तैनात कर दिया गया है.

इटली की प्रधानमंत्री ने कही ये बात

दरअसल इटली की पीएम जोर्जिया मेलोनी ने कहा है कि बाढ़ से प्रभावित लोगों के लिए पूरी सहानुभूति, सरकार बाढ़ में फंसे लोगों की हर तरह से मदद करने के लिए तैयार है. वहीं डिप्टी पीएम एंटोनियो तजानी ने कल बुधवार (17 मई) को एक ट्वीट में कहा कि सरकार लोगों की सहायता के लिए सब कुछ करेगी. जिन लोगों का काफी नुकसान हुआ है उनके लिए भी सरकार बेहद जरूरी कदम उठाएगी.

PM Modi आज पुरी-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखाएंगे हरी झंडी, कई योजनाओं की देंगे सौगात