Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • रूस में ज्वालामुखी के पास उड़ान भर रहा हेलीकॉप्टर लापता, 22 लोग हैं सवार

रूस में ज्वालामुखी के पास उड़ान भर रहा हेलीकॉप्टर लापता, 22 लोग हैं सवार

नई दिल्ली: वाचकाज़ेट्स ज्वालामुखी के पास उड़ान भर रहा Mi-8T हेलीकॉप्टर लापता हो गया है। हेलीकॉप्टर में 22 लोगों सवार थे, इस घटना के बारे में शनिवार को पता चला। जानकारी के अनुसार हेलीकॉप्टर में 19 यात्रियों के अलावा चालक दल के 3 लोग थे। उड़ान भरने के तुरंत बाद ही हेलिकॉप्टर रडार से गायब […]

helicopter missing in russia
inkhbar News
  • Last Updated: August 31, 2024 22:47:13 IST

नई दिल्ली: वाचकाज़ेट्स ज्वालामुखी के पास उड़ान भर रहा Mi-8T हेलीकॉप्टर लापता हो गया है। हेलीकॉप्टर में 22 लोगों सवार थे, इस घटना के बारे में शनिवार को पता चला। जानकारी के अनुसार हेलीकॉप्टर में 19 यात्रियों के अलावा चालक दल के 3 लोग थे। उड़ान भरने के तुरंत बाद ही हेलिकॉप्टर रडार से गायब हो गया और उससे संपर्क भी टूट गया। लापता होने से पहले हेलिकॉप्टर कामचटका क्षेत्र के वाचकाज़ेट्स ज्वालामुखी के पास उड़ान भर रहा था। अभी तक हेलिकॉप्टर के बारे में कुछ भी पता नहीं चला है. हालांकि हेलिकॉप्टर की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा हैं.

Radar Systems

रडार से गायब हो गया हेलिकॉप्टर

जानकारी के अनुसार वाइटाज-एयरो एयरलाइन द्वारा संचालित Mi-8T हेलिकॉप्टर सुबह 7.15 पर उड़ान भरते ही रडार से गायब हो गया और उससे कोई संपर्क नहीं हो पाया। पायलट ने उड़ान भरने के बाद किसी भी समस्या की सूचना नहीं दी थी। बता दें, हेलीकॉप्टर में 19 यात्री को के साथ हेलीकॉप्टर के तीन चालक दल भी सवार थे। वहीं जानकारी मिली है कि कामचटका हाइड्रो मेट्रोलॉजिकल सेंटर द्वारा कम दृश्यता दर्ज की गई थी, जहां हेलिकॉप्टर ने संपर्क खो दिया।

Russia: हेलीकॉप्टर लापता

हेलीकॉप्टर की तलाश शुरू

गायब हुए Mi-8T हेलीकॉप्टर की खोज शुरू कर दी गई है। बता दें, हेलीकॉप्टर की खोज करने के लिए एक विमान को भेजा गया है, हालांकि अभी कुछ भी कहना मुश्किल है, क्योंकि की कोई भी सटीक जानकारी नहीं मिली है। इस घटना को लेकर एक समिति बनाई गई है। समिति ने नियमों के अनुसार हवाई परिवहन के संचालन से संबंधित आपराधिक संहिता के अनुच्छेद 263 के तहत घटना की जांच की जा रही हैं। ज्वालामुखी और निकोलेवका की बस्ती में रेस्क्यू ऑपरेशन में मदद करने के लिए बचाव दल भी तैनात है। Mi-8T एक दो इंजन वाला हेलीकॉप्टर है, जो 1960 के दशक में डिजाइन किया गया था। रूस और पड़ोसी देशों में इसका अधिकतर इस्तेमाल होता है और आमतौर पर इस हेलीकॉप्टर से जुड़ी दुर्घटनाएं होती रहती हैं।

यह भी पढ़ें: इजरायल के हमले से तबाह 610 मस्जिदें, कुरान जलाने का आरोप!