Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • अमेरिका में मिल्टन तूफान का कहर, 30 लाख घरों और ऑफिसों से बिजली हुई गुल

अमेरिका में मिल्टन तूफान का कहर, 30 लाख घरों और ऑफिसों से बिजली हुई गुल

नई दिल्ली: अमेरिका इस वक्त मिल्टन तूफान के कहर से जूझ रहा है. इस तूफान की वजह से आए बवंडर और बाढ़ ने पूरे देश में तबाही मचाई हुई है. तूफान की वजह से अब तक सिर्फ फ्लोरिडा में 16 लोगों की जान जा चुकी है. वहीं, करीब 30 लाख घरों और दफ्तरों से बिजली […]

Milton Hurricane in America
inkhbar News
  • Last Updated: October 11, 2024 22:57:56 IST

नई दिल्ली: अमेरिका इस वक्त मिल्टन तूफान के कहर से जूझ रहा है. इस तूफान की वजह से आए बवंडर और बाढ़ ने पूरे देश में तबाही मचाई हुई है. तूफान की वजह से अब तक सिर्फ फ्लोरिडा में 16 लोगों की जान जा चुकी है. वहीं, करीब 30 लाख घरों और दफ्तरों से बिजली गुल हो गई.

सैकड़ों घर तबाह हुए

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस तूफान की वजह से 100 से ज्यादा घर पूरी तरह तबाह हो चुके हैं. सेंट्रल फ्लोरिडा में मिल्टन तूफान के कारण 10 से 15 इंच तक बारिश हुई है, जिसकी वजह से यहां बाढ़ आ गई है.

साल का तीसरा तूफान

बता दें कि मिल्टन अमेरिकी राज्य फ्लोरिडा से टकराने वाला इस साल का तीसरा तूफान है. इस तूफान की गुरुवार-10 अक्टूबर को फ्लोरिडा के सिएस्टा में समुद्री तट से टक्कर हुई. इस तूफान की वजह से अमेरिका के नेशनल वेदर सर्विस ने 120 से बवंडरों की वॉर्निंग पहले ही जारी की थी.

यह भी पढ़ें-

अमेरिका में शुरु हुआ रेवड़ी कल्चर, ट्रंप द्वारा बिजली दरों की कटौती करने पर बोले केजरीवाल