Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • मोदी-योगी को घसीटकर लाहौर लाऊंगा! इस पाकिस्तानी ने भारत की बखिया उधेड़ दी

मोदी-योगी को घसीटकर लाहौर लाऊंगा! इस पाकिस्तानी ने भारत की बखिया उधेड़ दी

नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें पाकिस्तान के एक कथित रक्षा विशेषज्ञ जैद हामिद ने पीएम मोदी और सीएम योगी को लेकर आपत्तिजनक बातें कही है। जैद ने वीडियो में गजवा-ए-हिंद की धमकी देते हुए भारत को बुरी तरह से ललकारा है। टैंकों के पीछे घसीटकर लाएंगे […]

Modi-Yogi
inkhbar News
  • Last Updated: October 5, 2024 18:25:32 IST

नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें पाकिस्तान के एक कथित रक्षा विशेषज्ञ जैद हामिद ने पीएम मोदी और सीएम योगी को लेकर आपत्तिजनक बातें कही है। जैद ने वीडियो में गजवा-ए-हिंद की धमकी देते हुए भारत को बुरी तरह से ललकारा है।

टैंकों के पीछे घसीटकर लाएंगे

हामिद कह रहा है कि पाकिस्तान की मुस्लिम सेना मोदी-योगी को पकड़कर गजवा-ए-हिंद में अपने टैंकों के पीछे घसीट कर ले जाएगी। जिस तरह से मुहम्मद गोरी ने पृथ्वीराज चौहान को काबुल की सड़कों पर घसीटा था। हामिद ने आगे कहा कि इंशाल्लाह इतिहास फिर से अपने को दोहराएगा।

वीडियो देखकर भड़के भारतीय

जैद हामिद का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस देखने के बाद भारतीय यूजर्स भड़क गए हैं। लोग उसकी टिप्पणी पर कड़ी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। बता दें कि जैद हामिद अक्सर भारत-विरोधी बयान देता है। वह आये दिन भारत और हिन्दुओं के खिलाफ जहर उगलता है।

 

विनेश ने तोड़ा दिल, ऐसे कुपात्र बच्चे! बीच चुनाव फोगाट पर भड़के ताऊ महावीर