Inkhabar

Imran Khan: बाल-बाल बचे इमरान, मारा गया हमलावर ?

नई दिल्ली. पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की रैली में आज खूब गोलियां चली हैं. उस गोलीबारी में खुद इमरान खान भी जख्मी हुए हैं, इतना ही नहीं उनके अलावा चार और लोग भी जख्मी बताए जा रहे हैं. पुलिस ने इस मामले में एक शख्स को गिरफ्तार भी किया है जबकि इमरान खान […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: November 3, 2022 18:18:29 IST

नई दिल्ली. पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की रैली में आज खूब गोलियां चली हैं. उस गोलीबारी में खुद इमरान खान भी जख्मी हुए हैं, इतना ही नहीं उनके अलावा चार और लोग भी जख्मी बताए जा रहे हैं. पुलिस ने इस मामले में एक शख्स को गिरफ्तार भी किया है जबकि इमरान खान को पास के ही अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है. इसी बीच खबर आ रही है कि इमरान पर जिस शख्स ने गोली चलाई है उसे मार दिया गया है.

बता दें कि इस समय पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान लाहौर से इस्‍लामाबाद के बीच ‘आजादी मार्च’ नाम से ‘लॉन्‍ग मार्च’ निकाल रहे हैं. वे वर्तमान सरकार के खिलाफ सड़क पर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं बता दें जब से तोशखाना मामले में इमरान दोषी पाए गए हैं तब से ही वो सरकार का विरोध कर रहे हैं, उनकी तरफ से आजादी मार्च की शुरुआत की गई है, इसी कड़ी में गुरुवार को भी उन्होंने आज़ाद पाकिस्तान के लिए मार्च निकाला, लेकिन इस बार वहां पर फायरिंग हुई जिसमें इमरान खान घायल हो गए हैं, उनके अलावा पूर्व राज्यपाल इमरान इस्मेल भी इस गोलीबारी में घायल हुए हैं. इस कातिलाना हमले में इमरान खान सहित नौ नेताओं पर हमला हुआ है, जबकि एक की मौत हो गई है.

ऐसे हुआ हमला

पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, वजीराबाद में जफर अली खान चौक के पास पूर्व पीएम और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष इमरान खान के कंटेनर के पास फायरिंग हुई, जिसमें इमरान खान को भी चोट आई है, जिसके चलते वो फ़िलहाल अस्पताल में भर्ती हैं.
पाकिस्तान की एआरवाई न्यूज रिपोर्ट की मानें तो गोली लगने से इमरान खान जख्मी हो गए हैं, बताया जा रहा है कि उनके दाएं पैर में गोली लगी है और उन्हें करीब के ही अस्पताल में ले जाया गया है. पुलिस ने मामले में एक शख्स को गिरफ्तार भी कर लिया है.

 

इस फार्मूले से गुजरात पर 27 साल से राज कर रही है बीजेपी, लगातार 6 चुनावों में मिली है बंपर जीत

Delhi Metro में सफर करने वालों के लिए खुशखबरी, कुछ सेकेंड में डाउनलोड होगी घंटों की HD मूवी

Tags