Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • Imran Khan Release: रिहाई के बाद भी घर नहीं जाएंगे इमरान खान, यहां गुजरेगी रात

Imran Khan Release: रिहाई के बाद भी घर नहीं जाएंगे इमरान खान, यहां गुजरेगी रात

नई दिल्ली: पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को रिहा करने के आदेश दे दिए हैं. हालांकि उन्हें कल यानी शुक्रवार को इस्लामाबाद हाई कोर्ट के सामने पेश होना होगा. PTI प्रमुख इमरान खान को रिहाई तो मिल गई है लेकिन वह कोर्ट से घर नहीं जाएंगे. दरअसल इमरान खान को अभी […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: May 11, 2023 19:27:42 IST

नई दिल्ली: पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को रिहा करने के आदेश दे दिए हैं. हालांकि उन्हें कल यानी शुक्रवार को इस्लामाबाद हाई कोर्ट के सामने पेश होना होगा. PTI प्रमुख इमरान खान को रिहाई तो मिल गई है लेकिन वह कोर्ट से घर नहीं जाएंगे. दरअसल इमरान खान को अभी के लिए पुलिस गेस्ट हाउस में रहना होगा।

बताया जान का ख़तरा

बता दें, शुक्रवार को इमरान खान गिरफ्तारी मामले में इस्लामाबाद हाईकोर्ट में 11 बजे सुनवाई होगी जिसके निर्देश सुप्रीम कोर्ट ने दिए हैं. दरअसल इमरान खान के घर पर उनकी जान को ख़तरा बताया जा रहा है. गौरतलब है कि इस समय पूरे पकिस्तान में PTI समर्थकों का हिंसक प्रदर्शन जारी है जहां प्रदर्शनकारियों ने बीते दिन इमरान खान के घर पर भी हमला किया था. सुनवाई के दौरान इमरान खान ने कहा कि वह रिहाई के बाद घर जाने की अपील करते हैं. इसपर सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस ने कहा कि आपके घर को भी जलाया जा सकता है.

कल होगी सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई के दौरान इमरान खान ने अदालत से अपने घर बानी गाला जाने की अनुमति मांगी, जिसे सुप्रीम कोर्ट ने रद्द कर दिया है. फिलहाल के लिए सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व पीएम से कहा है कि उन्हें पुलिस लाइंस गेस्ट हाउस में ठहरना चाहिए.

 

सामने आया पहला बयान

दरअसल रिहा होने के बाद ये इमरान खान का पहला बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने खुद बताया कि गिरफ़्तारी के बाद उन्हें जेल में पीटा भी गया है. गौरतलब है कि बीते मंगलवार को अल-कादिर ट्रस्ट मामले में इमरान खान को हाई कोर्ट से गिरफ्तार किया गया था. इस गिरफ्तारी के खिलाफ उन्होंने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया जिसका फैसला उनके हक़ में आया और अब वह रिहा कर दिए गए हैं. रिहा होने के बाद इमरान खान ने ये भी कहा की हमारे पास कलम और अल्लाह की ताकत है.

यह भी पढ़ें-

Adah Sharma Birthday : द केरल स्टोरी की अभिनेत्री ने 15 साल पहले किया डेब्यू, अब जाकर मिली सफलता

KKR vs RR : आज होगी कोलकाता नाइट राइडर्स की राजस्थान रॉयल्स से भिड़ंत, जानिए पिच रिपोर्ट